ADVERTISEMENTREMOVE AD

धारावी: मुंबई के हॉटस्पॉट में कोरोना कंट्रोल की कहानी

जून के पहले हफ्ते में धारावी में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जब अप्रैल और मई में धारावी में हर दिन एक मौत और दो दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस लगातार सामने आ रहे थे, तब यह महाराष्ट्र सरकार के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गया था. हालांकि अब यहां स्थिति में थोड़ा सा सुधार होने लगा है. कोविड-19 के इस हॉटस्पॉट धारावी से जून के पहले हफ्ते में कोरोना से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया.

मई 2020 में सामने आए 43 केस के मुकाबले, जून के पहले हफ्ते में हर दिन औसतन 27 केस ही सामने आए हैं. आठ जून को धारावी से 12 केस रिकॉर्ड किए गए, जबकि सात जून को 13 केस सामने आए. हालांकि नौ जून को यहां 26 नए केस सामने आए, जिनमें दो की मौत भी हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लेकिन धारावी के मामले में बीएमसी के अधिकारियों की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने मामले सामने आने के तुरंत बाद ही स्क्रीनिंग और लोगों के आइसोलेशन का काम शुरू कर दिया.

जी नॉर्थ वार्ड के बीएमसी असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर किरण दिघावकर का कहना है कि प्रशासन ने शुरुआत में इलाके में रहने वालों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी. इसके साथ ही हम हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्वॉरन्टीन सेंटर आदि का निर्माण भी कर रहे थे.

“हमने शुरुआत से ही क्वॉरन्टीन सेंटर के लिए स्कूलों का अधिग्रहण कर लिया। हमने धारावी म्युनिसिपल स्कूल, मनोहर जोशी विद्यालय का अधिग्रहण किया। हमने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और दूसरी अन्य चीजों का भी अधिग्रहण किया। इसके अलावा अप्रैल के दूसरे हफ्ते में जब हर दिन 16 से 20 मामले आ रहे थे, तब हमने अस्पतालों का अधिग्रहण किया.”
किरण दिघावकर, जी नॉर्थ वार्ड के बीएमसी असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर

धारावी के 2.5 वर्ग किलोमीटर के घने इलाके में तकरीबन 15 लाख लोग रहते हैं. इसमें करीब 1,830 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए, जबकि 71 की जान गई है. जब सबसे पहले एक अप्रैल को इलाके के बलिगा नगर में एक 56 वर्षीय शख्स कोराेना पॉजिटिव मिला, तब ही प्रशासन के लिए यह एक तरह से वेकअप कॉल था.

एक के बाद एक मौतें हो रही थीं, जिसके बाद बीएमसी ने स्क्रीनिंग में तेजी ला दी. संपर्क के आधार पर लोगों को आइसोलेट किया गया. बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक, 7 जून तक धारावी में करीब 3,60,000 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. हाई रिस्क इलाकों को सील किया. तकरीबन 8,500 लोगों को प्रशासन के क्वॉरन्टीन सेंटर भेजा गया. वहीं 38,000 लोगों को उनके घर में ही क्वॉरन्टीन किया गया.

महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार उत्तरे ने बताया कि संदिग्ध मरीजों की टेस्टिंग करने से प्रशासन का काम आसान हुआ.

“सबसे पहले स्थानीय निजी डॉक्टरों या आम डॉक्टर या यूं कहें कि फैमिली डॉक्टरों ने ऐसे मरीजों को जांचा, जिन्हें बुखार या खांसी या सांस से जुड़े लक्षण हों। क्लीनिक में ही इन मरीजों के आगे के ट्रीटमेंट के लिए छंटनी की गई। मरीजों को बीएमसी के क्लीनिक में कोरोना की जांच के लिए भेजा गया।’
डॉ. शिवकुमार उत्तरे, अध्यक्ष (महाराष्ट्र मेडिकल कांउसिल), सदस्य(नेशनल मेडिकल कमिशन)

धारावी के इलाकों में पिछले 35 सालों से काम कर रहे डॉ. अनिल पचनेकर भी डाॅ. उत्तरे के दावों का समर्थन करते हैं. डॉ. पचनेकर के अनुभव से धारावी के हर घर में स्क्रीनिंग और कोविड-19 के टेस्ट संभव हो सके. इस दौरान वह मुख्य भूमिका में थे. उन्होंने बताया कि हमने धारावी में बहुत मेहनत की. शुरुआती चरणों में कई कदम उठाए गए, इसलिए संक्रमण के केस में कमी आई.

डॉ. पचनेकर ने बताया, “करीब 15 दिन पहले तक हम मरीजों की जांच कर रहे थे. तब उनका ऑक्सीजन लेवल 90% से नीचे था. यह लेवल बेहद जोखिमभरा होता है. हमने इसी तरह 60%, 65 से 80 और 85% ऑक्सीजन लेवल वाले मरीज भी देखे, लेकिन अब बीते हफ्ते से स्थिति में सुधार है. मरीजों में ऑक्सीजन लेवल में 93% तक पहुंचा है. यह दिखाता है कि धारावी में काेरोना वायरस केस में कमी आ रही है. यह सब हमारे डॉक्टर और उनकी रात-दिन मेहनत का नतीजा है.”

बीएमसी की ओर से धारावी के रहवासियों को हाथों और वॉशरूम को सैनिटाइज करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. पब्लिक टॉयलेट को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर्स ने भी इलाके में काेरोना के मामलों में कमी लाने के लिए बड़ी भूमिका अदा की है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएमसी और निजी क्लीनिक में तालमेल

अप्रैल में बीएमसी ने स्थानीय मरीजों के इलाज के लिए तीन अस्पताल लिए थे। घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने के अलावा क्लीनिक भी तैयार कराए। जहां अब तक 3,200 से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है। लेकिन कोविड-19 मरीजों की पहचान करने और उनके इलाज की प्रक्रिया में इलाके के निजी डॉक्टरों और क्लीनिकों ने तालमेल बनाया।

डॉ. शिवकुमार उत्तरे ने बताया कि पीपीई किट की कमी के कारण शुरुआत में प्राइवेट क्लीनिक के डॉक्टर इलाके में जाने से डर रहे थे. लेकिन बाद में सब ठीक हो गया. बीएमसी के मुताबिक, सात जून तक धारावी में नौ डिस्पेंसरी और 350 प्राइवेट क्लीनिक हैं.

“इसका फायदा ये हुआ कि एक बार क्लीनिक खुलने के बाद स्थानीय लोग, जो इन डॉक्टरों को सालों से जानते हैं, इनके पास बेहिचक जा रहे हैं। इन लोगों को हल्का बुखार या दूसरा कोई लक्षण दिखाई देता है तो वह डॉक्टर से संपर्क करते हैं। इससे हमारे सदस्यों को बहुत आसानी होती है और वह आगे की जांचों के लिए इन मरीजों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज देते हैं।’
डॉ. शिवकुमार उत्तरे, अध्यक्ष (महाराष्ट्र मेडिकल कांउसिल), सदस्य(नेशनल मेडिकल कमिशन)

उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत में ही आप मरीज की पहचान कर लें तो इलाज में बेहद आसानी होती है. इसी कारण धारावी में मौतों के आंकड़ों में कमी आई.

दूसरा कारण, वो ये है कि डॉ. उत्तरे का विश्वास है कि स्थानीय लोगों को आगे आकर और टेस्टिंग कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आइसोलेशन सेंटर उन्हीं के इलाके में बनाए गए थे. जिन सेंटरों में इन लोगों को रखा गया था कि वह बेहद बढ़िया और रहने योग्य थे. और जब एक बार ये मरीज यहां आ गए तो उनमें से कोविड-19 पॉजिटिव की पहचान करनी शुरू की और उन्हें आइसोलेट किया. इससे संक्रमण के ज्यादा फैलने का खतरा टल गया.

धारावी में बीएमसी, डॉक्टर्स और हेल्थकेयर वर्करों का मानना है कि सार्वजनिक शौचालय संक्रमण फैलाने का सबसे बड़ा जरिया हैं.

“आइसाेलेशन का काम बेहद जरूरी था, क्योंकि इस इलाके में सभी सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करते हैं। हमने सबसे पहले इन्हें साफ करने का काम शुरू किया। फिर हमने लोगों को आइसाेलेट किया, उनका इलाज किया और जांच की। इतनी सक्रियता के कारण बहुत जल्दी वायरस की पहचान कर ली गई और इलाज संभव हो सका। साथ ही लोग जल्दी डिस्चार्ज हो सके और मृत्युदर में भी गिरावट आई।’
किरण दिघावकर, जी नॉर्थ वार्ड के बीएमसी असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रवासी मजदूरों का पलायन भी बना मामलों में गिरावट की वजह?

बीते दो महीनों में, तकरीबन 10 लाख के करीब प्रवासी मजदूरों ने मुंबई छोड़ दिया। इनमें से बड़ी संख्या में मजदूर धारावी में रहते थे। जो स्लम एरिया के कपड़ा, चमड़ा कारखाना और अन्य उद्योगों में काम कर रहे थे। इनमें से ज्यादातर लोग अपने गृह राज्य चले गए थे।

धारावी में ‘हम सब एक हैं फाउंडेशन’ नाम का एनजीओ चलाने वाले गुलजार खान इलाके में जरूरतमंदों को राशन बांटते हैं. उन्होंने बताया कि बीएमसी और डॉक्टरों की टीम लोगों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग कर रही थी, लेकिन लाखों लोग अप्रैल के महीने में ही धारावी छोड़कर चले गए थे. ज्यादातर प्रवासी मजदूरों का यहां से चले जाना भी संक्रमण के मामलों में कमी का कारण बना.

10 जून तक, मुंबई में कोविंड-19 के 52,445 मामले रिकॉर्ड किए गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×