Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हर्षिता कौन थी? हत्‍यारों ने क्‍यों ली इस सिंगर की जान?

हर्षिता कौन थी? हत्‍यारों ने क्‍यों ली इस सिंगर की जान?

हर्षिता अपनी परफॉर्मेंस से दूसरे कलाकारों को टक्कर दे रही थीं 

नीरज गुप्ता
भारत
Updated:
फेसबुक पर काफी एक्टिव थीं हर्षिता
i
फेसबुक पर काफी एक्टिव थीं हर्षिता
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

कहते हैं कि मौत बताकर नहीं आती. लेकिन हर्षिता दहिया की मौत बताकर आई. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया था. पुलिस चुप्पी साधी रही और अचानक मंगलवार को कुछ हमलावर उनकी हत्या कर निकलते बने.

हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया मशहूर स्टेज परफॉर्मर थीं. दिल्ली के नरेला में रहने वाली हर्षिता मूलरूप से सोनीपत की रहने वाली थीं.

बीते कुछ दिनों से हर्षिता को लगातार धमकियां मिल रही थीं. बावजूद इसके, कोई कार्रवाई नहीं हुई. हर्षिता की धमकियों को लेकर कई सवाल थे, जो अब सवाल बनकर ही दफन हो जाएंगे.

दिल्ली में अकेली रहती थीं हर्षिता

जब क्विंट नरेला स्थित उनके घर पर पहुंचा, तो काफी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. वो यहां स्वतंत्र नगर के गली नंबर 10 के मकान संख्या 352 में अकेले ही रहती थीं. साथ देने वाला कोई था, तो वो था पेट डॉग.

पड़ोसियों के मुताबिक, नवंबर 2014 में मां की हत्या के बाद से उनके साथ कोई नहीं रहता था. पड़ोसियों से भी उनकी कोई बातचीत नहीं होती थी.

नरेला की वो गली, जहां था हर्षिता का आशियाना (फोटोः नीरज गुप्ता)
पड़ोसी मनीष राणा के मुताबिक, इस इलाके में हर्षिता की छवि अच्छी नहीं थी. आसपास के लोग उनसे बात करना भी पसंद नहीं करते थे. राणा ने बताया कि उनका असली नाम गीता था, लेकिन सोशल मीडिया और प्रोफेशनल लाइफ के लिए वे हर्षिता नाम का इस्तेमाल करती थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सपना चौधरी से टक्कर

हरियाणा की मशहूर स्टेज परफॉर्मर सपना चौधरी इन दिनों बिग बॉस के घर में धमाल मचा रही हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक, हर्षिता दहिया सपना को टक्कर दे रही थीं. अपनी परफॉर्मेंस और सोशल मीडिया एक्टिविटी की वजह से पिछले डेढ़-दो साल में हर्षिता काफी पॉपुलर हो गई थीं. उनके प्रोग्रामों में काफी भीड़ देखी जा रही थी. अलग-अलग गायकों के साथ अब तक वह सात से ज्यादा अलबम कर चुकी थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी सिंगर हर्षिता की हत्या, बहन ने लगाया अपने ही पति पर आरोप

धमकियों पर करने वाली थीं खुलासा

हर्षिता ने अपने आखिरी वीडियो में हरियाणा के कलाकारों से मिल रही धमकियों का जिक्र किया था. उन्होंने हरियाणा म्यूजिक/फिल्म इंडस्ट्री के किसी कलाकार के बारे में कहा था कि वो उस इंसान का बहुत जल्द खुलासा करेंगी, जो उसे धमकी दे रहा है.

हर्षिता लगातार मिल रही धमकी के बारे में फेसबुक पर बात कर रही थीं. लेकिन इस खुलासे से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई.

इस हत्‍याकांड से पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था और चौकसी पर सवालिया निशान लग गए हैं. मौत बताकर आई और पुलिस फिर भी देखती रही.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Oct 2017,09:05 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT