ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणवी सिंगर हर्षिता की हत्या, बहन ने लगाया अपने ही पति पर आरोप

फेसबुक पर धमकियों का किया था खुलासा

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की दो लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हमला उस वक्त हुआ जब वो पानीपत के चमराड़ा गांव में एक किसान पंचायत से वापस लौट रही थीं. हर्षिता को कई गोलियां लगीं. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हर्षिता की बहन ने अपने ही पति पर हत्या का आरोप लगाया है. बीते कुछ दिनों से हर्षिता को लगातार धमकियां मिल रही थीं. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार रोक कर मारी गोली

हमला शाम करीब 4 बजे हुआ जब हर्षिता अपने दो साथियों के साथ चमराड़ा गांव में ‘युवा किसान मिशन जागृति’ कार्यक्रम के बाद सोनीपत जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पानीपत के पास इसराना में एक काले रंग की फोर्ड फिगो कार ने उन्हें ओवरटेक किया. हर्षिता के साथ उनकी कार में 3 लोग और सवार थे. आगे की सीट पर उनका ड्राइवर और दोस्त संदीप बैठा था. पीछे की सीट पर हर्षिता के साथ हरियाणा की डांसर निशा बैठी थी. हमलावरों ने तीनों लोगों को कार से उतरकर चले जाने को कहा और नजदीक से हर्षिता पर फायर कर दिया. पुलिस, साजिश के एंगल से ये जांच भी कर रही है कि बाकी लोगों को इतनी आसानी से कैसे छोड़ दिया गया.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली के जख्मों के 7-8 निशान हैं. हर्षिता के शरीर से 3 गोलियां निकाली गईं. रिपोर्ट के मुताबिक, 2 गोलियां सिर में मारी गई थीं. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर राजीव मान ने क्विंट से बात की.

पिछले कुछ समय से हर्षिता की लोकप्रियता पूरे हरियाणा में बढ़ रही थी. वो हरियाणवी लोक गीत, रागिनी गातीं और उस पर परफॉर्म करती थीं. अब तक हर्षिता के 7 रागिनी एलबम लॉन्च हो चुके हैं.

हर्षिता की बहन ने पति पर लगाए आरोप

हर्षिता दहिया की बहन लता ने पुलिस को दी शिकायत में अपने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. दरअसल, हर्षिता के जीजा दिनेश ने उसका रेप किया था जिसकी चश्मदीद हर्षिता की मां प्रेमदेवी थीं. इसी वजह से दिनेश ने 2014 में प्रेमदेवी का कत्ल कर दिया. हर्षिता ने कत्ल की इस वारदात को देख लिया. लता का मानना है कि इसी कारण दिनेश ने हर्षिता को मारा होगा. फिलहाल दिनेश झज्जर जेल में बंद है. दिनेश के ऊपर कत्ल और कत्ल की कोशिश के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

क्या कह रही है पुलिस?

हरियाणा पुलिस ने इस मामले में किसी राजनीतिक या पेशे से जुड़ी दुश्मनी के एंगल से इनकार किया है. हालांकि, पुलिस, सुराग की तलाश में हर्षिता के सोशल मीडिया प्रोफाइल को खंगाल रही है. हर्षिता की बहन, लता की शिकायत के बाद पुलिस ने झज्जर कोर्ट में दिनेश के प्रोडक्शन वॉरंट के लिए भी अर्जी डाली है ताकि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सके. पुलिस के मुताबिक, हत्या के वक्त जो तीन लोग हर्षिता के साथ थे, वो जांच में सहयोग कर रहे हैं. हरियाणा पुलिस के पास हर्षिता की कोई ऐसी शिकायत नहीं है जिसमें उसने हत्या की आशंका या धमकी की बात कही हो. हरियाणा पुलिस इस मामले में दिल्ली पुलिस से भी बात कर रही है.

हर्षिता सोनीपत के मोहम्मदपुर गांव की रहने वाली थीं. फिलहाल वो, दिल्ली के नरेला में अकेली रह रही थीं.

फेसबुक पर धमकियों का किया था खुलासा
नरेला  के इसी घर में रह रही थीं  हर्षिता
(फोटो: नीरज गुप्ता)

लगातार मिल रही थीं धमकियां, कहा था- करूंगी खुलासा

पिछले कुछ दिनों से हर्षिता को लगातार धमकियां मिल रही थी. धमकियों के बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों को बताया था.

हर्षिता ने अपने आखिरी वीडियो में हरियाणा के कलाकारों से मिल रही धमकियों का जिक्र किया था. उन्होंने हरियाणा म्यूजिक/फिल्म इंडस्ट्री के किसी कलाकार के बारे में कहा था कि वो उस इंसान का बहुत जल्द खुलासा करेगी जो उसे धमकी दे रहा है. हर्षिता लगातार मिल रही धमकी के बारे में फेसबुक पर बात कर रही थीं. लेकिन, इस खुलासे से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें- हर्षिता कौन थी? हत्‍यारों ने क्‍यों ली इस सिंगर की जान?

0

हर्षिता बीते डेढ़-दो साल से हरियाणा और एनसीआर में होने वाले स्टेज शो और दूसरे कार्यक्रमों में तेजी से अपनी मौजूदगी दर्ज करा थीं. उनके प्रोग्राम में काफी भीड़ भी देखी जा रही थी. चर्चा इस बात की भी है कि कुछ दूसरे कलाकारों से उनकी ‘पेशे से जुड़ी दुश्मनी’ थी.

आखिरी फेसबुक लाइव में क्या कहा?

हर्षिता फेसबुक पर काफी एक्टिव थीं. वो हर कुछ दिन में फेसबुक लाइव जरूर करती थीं. कभी हरियाणवी म्यूजिक कंपनियों से जुड़े मसले उठातीं तो कभी किसी और गरम मुद्दे पर बात करतीं. मंगलवार शाम को हुए हमले से पहले भी हर्षिता ने कार्यक्रम-स्थल से एक फेसबुक लाइव किया जिसमें उन्होंने किसानों की बात की:

किसान आज संकट में है, सुसाइड कर रहे हैं. किसान खेती छोड़ दें तो हम क्या खाएंगे. जवान बॉर्डर छोड़ देगा तो हम मर जाएंगे. इसलिए ‘जय जवान, जय किसान’ को आगे बढ़ाओ.

इस वीडियो में हर्षिता बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी की ओर से 26 अक्तूबर को होने वाले रैली का विरोध करती दिख रही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×