advertisement
भारत और चीन के बीच इस वक्त सीमा पर तनातनी चल रही है. इस बीच कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री मोदी के रवैये को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि क्यों प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जमीन पर कब्जा करने को लेकर सार्वजनिक तौर पर चीन की निंदा नहीं कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों बयान दिया था कि भारत की एक भी पोस्ट पर किसी ने कब्जा नहीं किया है. इसी बयान की पृष्ठभूमि में सिब्बल ने प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी के इस बयान का इस्तेमाल चीन द्वारा वैश्विक स्तर पर किया जा रहा है.
बता दें 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के जवानों के बीच खूनी झड़प हुई. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए.
इसके बाद से ही सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने और सीमा पर स्थिति साफ करने का दबाव बढ़ रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि 'लद्दाख में भारत की सीमा में न तो कोई घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई चौकी किसी दूसरे के कब्जे में है.
पढ़ें ये भी: UP Board Results 2020 : लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स लिस्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)