ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Board Results 2020 : लड़कियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स लिस्ट

रोल नंबर और रोल कोड की मदद से रिजल्ट चेक कर पाएंगें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रोल नंबर और रोल कोड की मदद से रिजल्ट चेक कर पाएंगें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लोकभवन में यूपी बोर्ड परीक्षा-2020 का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इस बार हाई स्कूल व इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा आया है.

हाईस्कूल में 83.31 फीसद और इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं.
0

10वीं में 83.31 प्रतिशत हुए पास

हाईस्कूल में 83.31 फीसद परीक्षार्थी पास हुए हैं. छात्राओं का पास प्रतिशत 87.22 है. बालिकाओं का पास प्रतिशत बालकों की अपेक्षा 7.10 प्रतिशत अधिक है.

12वीं में 74.63 फीसदी सफल

इंटरमीडिएट में 74. 63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इंटरमीडिएट का पास परसेंटेज 74.50 रहा. बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की अपेक्षा 13 प्रतिशत अधिक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10वीं टॉपर्स लिस्ट

  • बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसद अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया.
  • दूसरे नंबर पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95. 83 फीसद अंक मिला.
  • बाराबंकी के ही योगेश प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर रहे उन्हें 95.33 फीसद अंक मिले हैं.

12वीं टॉपर्स लिस्ट

  • बागपत के अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया. उन्हें 97 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं.
  • दूसरे नंबर पर प्रयागराज के प्रांजल को 96 प्रतिशत अंक मिला.
  • तीसरे नंबर पर औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसद अंक मिला.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

51 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा

उप मुख्यमंत्री ड़ॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार 10वीं व 12वीं की परीक्षा में कुल 51,30,481 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें 10वीं में 27,44,976 परीक्षार्थी व 12 में 23,85, 505 परीक्षार्थी शामिल रहे. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षा परिणाम अच्छे रहे.

मिलेगी डिजिटल मार्कशीट

यूपी बोर्ड की इस साल की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को पहली बार डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी. ये मार्कशीट तीन दिन बाद से यानी एक जुलाई से मिलने लगेगी. UP Board के छात्र अपनी Digital Marksheet अपने-अपने स्कूलों से ले सकेंगे. स्कूल के प्रिंसिपल की दस्तखत के बाद वह रिजल्ट मान्य हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Board Result 2020 : ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले छात्र upresults.nic.in पर जाएं
  • 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए HiqhSchool Result लिंक पर क्लिक करें.
  • 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए Intermediate Result के लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलने पर रोल नंबर सबमिट करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

SMS के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • SMS के जरिए रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को ‘UP12<space>roll number’ को 56263 पर भेजना होगा.
  • SMS के जरिए 10वीं रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को ‘UP10roll number’ को 56263 पर भेजना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×