Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 अगले पांच साल में दिल्ली को पॉल्यूशन-फ्री बनाएंगे: केजरीवाल  

अगले पांच साल में दिल्ली को पॉल्यूशन-फ्री बनाएंगे: केजरीवाल  

केजरीवाल ने कहा कि आने वाले वर्षों में काफी कुछ और किये जाने की जरूरत है.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 
i
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 
(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भरोसा दिया कि अगले विधानसभा चुनाव में दोबारा चुने जाने पर अगले पांच साल में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के दौरान भी इस संबंध में काफी काम किया गया है, लेकिन आने वाले वर्षों में काफी कुछ और किये जाने की जरूरत है.

दिल्ली के पश्चिमी ज्योति नगर के दुर्गापुरी चौक पर अपनी तीसरी ‘टाउन हॉल’ बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठाये है और प्रदूषण को 25 प्रतिशत तक कम किया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘फिर से चुने जाने पर, मैं अगले पांच साल में दिल्ली को प्रदूषण-मुक्त बनाऊंगा.’’

'और भी बहुत कुछ किये जाने की जरूरत'

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमनें कई कदम उठाये हैं. पहला कदम 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई गई जिससे जनरेटरों का इस्तेमाल कम हुआ और इससे प्रदूषण कम हुआ. हमने वृक्षारोपण अभियान भी चलाया.’’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के बाहरी इलाके में ‘ईस्ट-वेस्ट पेरिफेरल हाइवे’ का निर्माण किया है, जिससे दिल्ली में ट्रकों की संख्या कम हुई और इससे शहर में प्रदूषण का स्तर कम हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन अगले पांच वर्षों में और भी बहुत कुछ किये जाने की जरूरत है.’’

एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने चुनावों के बाद छात्रों के लिए बस यात्रा को मुफ्त बनाने का वादा किया.  

केजरीवाल ने कहा, ‘‘चुनाव खत्म होने के बाद और सरकार के सत्ता में दोबारा आने पर, हम छात्रों के लिए भी ऐसा (बस यात्रा को मुफ्त) करेंगे.’’ बीजेपी द्वारा हाल में जारी किये गये ‘आरोप पत्र’ पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब यह तय है कि दिल्ली में आप सरकार बना रही है.(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मोदी सरकार दे रही है धोखा: केजरीवाल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT