ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मोदी सरकार दे रही है धोखा: केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों के साथ केंद्र फिर कर रही है धोखा.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अनधिकृत कॉलोनी का मुद्दा जोर पकड़ रहा है. रामलीला मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 दिसंबर को एक रैली का आयोजन किया था. यह रैली अनधिकृत कॉलोनी के मुद्दे पर ही आयोजित की गई थी. वहीं, इस मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को फिर से धोखा दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ' रजिस्ट्री का क्या हुआ? कच्ची कॉलोनियों के साथ फिर धोखा? लोगों को उम्मीद थी आज रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी, लेकिन फिर धोखा? पहले कांग्रेस झूठे वादे करती थी. अब बीजेपी ने भी वही किया, पर चिंता मत करना. हमने कच्ची कॉलोनियों में सभी विकास के काम करवाए, अब इनसे रजिस्ट्री भी करवा के देंगे.

0

साथ ही केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार रजिस्ट्री कराएगी. बता दें कि केजरीवाल ने ये आरोप मीडिया में आई उन खबरों के हवाले से लगाया है जिनमें कहा गया है कि बीजेपी अनधिकृत कॉलोनियों में केवल कुछ परिवारों की संपत्तियों का पंजीकरण करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनधिकृत कॉलोनियों पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

अनधिकृत कॉलोनियों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा कि, आपको पता होना चाहिए कि जिनसे आप लोग अपने लिए कुछ मांग रहे थे वो लोग क्या कर रहे थे? उन्होंने अपने लोगों को अवैध रूप से 2000 भव्य बंगले दिए. उसके बदले में किसको क्या दिया गया, यह कोई नहीं जानता.

पहले जो सरकार चला रहे थे ,उन्होंने बंगलों में रहने वालों को तो पूरी छूट दी, लेकिन आपके घरों को नियमित करने के लिए कुछ किया भी नहीं किया और जब मैं कर रहा था तो रोडा अटकाने का कोई मौका भी नहीं छोड़ा
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कई बार ये मांग कर चुके हैं कि अगले साल की शुरुआत में ने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अनधिकृत कॉलोनियों के सभी निवासियों को आवास रजिस्ट्रेशन लेटर देना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×