advertisement
पुलवामा हमले और भारत की तरफ से हुई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान अब जल्द एक बार फिर फ्लाइंग मोड में आएंगे. अगले दो हफ्तों में अभिनंदन फिर से मिग 21 उड़ाते दिख सकते हैं. बताया जा रहा है कि मेडिकल बोर्ड ने इसके लिए उन्हें मंजूरी दे दी है. जिसके बाद विंग कमांडर एक बार फिर खतरों से खेलते नजर आएंगे.
विंग कमांडर अभिनंदन उस समय हवा में मिग 21 उड़ा रहे थे जब पाकिस्तान के फाइटर जेट भारतीय सीमा में घुसे. तब दोनों देशों के बीच काफी तनाव था. लेकिन अब एक बार फिर जब अभिनंदन कमबैक करने जा रहे हैं, तब भी हालात कुछ वैसे ही हैं. कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद तनाव वाले हालात बने हैं. ऐसे में अभिनंदन जैसे फाइटर पायलट की वापसी भारतीय वायुसेना के लिए एक खुशी की खबर है.
पाकिस्तानी एयरफोर्स की तरफ से भारत के खिलाफ हरकत होते ही, एयरफोर्स ने अपने कुछ फाइटर्स को भेजा. इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने भी उड़ान भरी. अभिनंदन ने पाकिस्तान जेट का पीछा करते हुए उसे अपना निशाना बनाया. पाकिस्तानी फाइटर जेट के साथ हवा में हुई जंग के बाद अभिनंदन के मिग-21 बायसन में भी आग लग गई. जिसके बाद वो इजेक्ट होकर पीओके की तरफ जा गिरे. घायल हालत में 27 फरवरी को उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया. हालांकि इसके कुछ ही दिन बाद भारत की तरफ से बनाए गए दबाव के चलते पाकिस्तान ने 1 मार्च को उन्हें भारत को सौंप दिया.
पाकिस्तान में हिरासत में लिए जाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का एक वीडियो भी सामने आया. जिसमें पाकिस्तानी सेना उन्हें इंटेरोगेट करती दिख रही है. लेकिन अभिनंदन ने भारतीय सेना और एयरफोर्स के बारे में कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद पूरे देशभर में उन्हें एक हीरो के तौर पर देखा जाने लगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)