advertisement
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (helicopter crash) में जान गंवाने वाले आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander Prithi singh) पंचतत्व में विलीन हो गए. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद पृथ्वी सिंह चौहान को आगरा के ताजगंज के मोक्षधाम में अंतिम विदाई दी गयी, उनके 9 साल के बेटे अविराज ने उन्हें मुखाग्नि दी.
8 दिसंबर को कुन्नूर में इंडियन एयरफोर्स के एक हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 अधिकारियों की दुःखद मौत हो गई थी जिसमे आगरा के लाल विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान भी शामिल थे.
इससे पहले जब शहीद पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आगरा उनके घर पहुंचा तो सभी की आंखे नम हो गईं. 10 दिसंबर को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी परिवार से मिलने पहुंचे.
मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही एक संस्था का नाम शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के नाम रखा जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)