ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरे सैन्य सम्मान के साथ CDS जनरल बिपिन रावत पंचतत्व में हुए विलीन

8 दिसंबर को कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अधिकारियों की मौत हो गई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) का पूरे सैन्य सम्मान के साथ नई दिल्ली में अंतिम संस्कार हुआ. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में इंडियन एयरफोर्स के एक हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 अधिकारियों की मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीडीएस बिपिन रावत को राष्ट्रीय सम्मान के तौर पर तोपों की सलामी भी दी गई. इस दौरान सेना के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. अंतिम दर्शन के लिए कई बड़े नेता भी श्मशान पहुंचे थे. आखिरकार तमाम लोगों ने उन्हें नम आंखों के साथ विदाई दी और उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया.

हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार सुबह 9.30 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट में किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×