Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019काम करते मजदूर,सड़क पर बैठे बेघर-ठंड और कोहरे की कहानी बयां करती 10 तस्वीरें

काम करते मजदूर,सड़क पर बैठे बेघर-ठंड और कोहरे की कहानी बयां करती 10 तस्वीरें

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>काम करते मजदूर,सड़क पर बैठे बेघर-ठंड और कोहरे के बीच कहानी बयां करती 10 तस्वीरें</p></div>
i

काम करते मजदूर,सड़क पर बैठे बेघर-ठंड और कोहरे के बीच कहानी बयां करती 10 तस्वीरें

(फोटो- पीटीआई/Altered by Quint)

advertisement

जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है, इस साल का दिसंबर ठंडा होता जा रहा है. भारत में पिछले कुछ दिनों से ठंड (Cold) का असर बढ़ता दिख रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा और शीत लहर जारी रही. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आईएमडी का कहना है कि मौजूदा वक्त में हल्की हवा और निचले क्षोभमंडल में भारी नमी की वजह से उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में अगले 48 घंटों तक घने कोहरे के बने रहने की संभावना है.

बढ़ती ठंड से लोगों की जीवनशैली पर खास तौर से असर पड़ रहा है. कहीं लोग अलाव जलाकर बैठ रहे हैं, तो कहीं मजदूर ठंड में भी काम करने को मजबूर हैं. देखिए देश के अलग-अलग हिस्सों से ठंड और कोहरे की कहानी बयां करतीं तस्वीरें.

गुरुग्राम में सुबह के वक्त छाए कोहरे की नजारा.

(फोटो- योगेंद्र कुमार/पीटीआई)

हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर ठंड और कोहरे के बीच सुबह के वक्त मौजूद श्रद्धालु

(फोटो- पीटीआई)

 ठंड और कोहरे के बीच आगरा के ताज महल का दीदार करने आए मुसाफिर ठंड से बचने के लिए पूरी सावधानी बरत रहे हैं.

(फोटो- पीटीआई)

असम के शिवसागर जिले में ओलावृष्टि के बाद बर्फ की सफेद चादर से ढकी सड़क

(फोटो- पीटीआई)

जम्मू में कड़ाके की ठंड में खतरनाक कोहरे के बीच सुबह के वक्त सड़क पर चलती नजर आईं गाड़ियां

(फोटो- पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नई दिल्ली कड़कड़ाती ठंड और कोहरे के बीच सुबह के वक्त कर्तव्य पथ के लॉन में काम करते माली.

(फोटो- पीटीआई)

नई दिल्ली में कड़ाके की ठंड में अलाव जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश करते बेघर लोग

(फोटो-Kamal Kishore/पीटीआई)

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के पास हल्की बर्फबारी के बाद बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वत श्रृंखला का नजारा

(फोटो- पीटीआई)

नई दिल्ली में कड़ाके की ठंड में कंबल ओढ़कर फुटपाथ पर लेटा एक बेघर शख्स.

(फोटो- पीटीआई)

दिल्ली में कड़ाके की ठंड की सुबह कंबल ओढ़कर फुटपाथ पर बैठा शख्स.

(फोटो- पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT