advertisement
वर्ल्ड बैंक(World Bank) ने बुधवार को भारत में कोरोना से प्रभावित एमएसएमई(MSME) सेक्टर के विकास के लिए भारत सरकार के राइजिंग एंड एस्केलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (आरएएमपी) कार्यक्रम की सहायता के लिए 3750 करोड़ रुपये के लोन की मंजूरी दी.इस पैसे का उपयोग एमएसएमई क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए किया जाएगा.
दरअसल कोरोना महामारी के दौरान इस सेक्टर पर सबसे ज्यादा मार पड़ी थी. विश्व बैंक ने कोरोना के मार से प्रभावित MSME क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए भारत सरकार के एमएसएमई सेक्टर के प्रदर्शन में वृद्धि और तेजी के लिए 500 मिलियन डॉलर और 3750 करोड़ रुपए के लोन को मंजूरी दे दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)