advertisement
COVID 19 के चलते जिम्बाब्वे में चल रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2021 (ICC Women World Cup Qualifier 2021) को रद्द कर दिया गया है.
5 दिसंबर तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट ने अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप के लिए अंतिम तीन स्थानों के साथ-साथ महिला चैम्पियनशिप के अगले सीजन के लिए 2 खाली स्थानों के लिए टीमों का चयन होना था.
अब कौन सी टीमें अगले साल होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी इसका फैसला टीम रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा. इसलिए, बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अब न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में आगे बढ़ेंगे. श्रीलंका और आयरलैंड आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के सीजन 2022-25 के लिए अपनी जगह पक्की कर लेंगे.
ICC इवेंट्स हेड क्रिस टेटली ने कहा,
बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अब आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लिए उनकी रैंकिंग के आधार परक्वालीफाई करेंगे, जबकि श्रीलंका और आयरलैंड भी आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के अगले सीजन में उनके साथ शामिल होंगे.
" शनिवार को होने वाले तीन मैचों में से दो में खेलना - जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान और यूएसए बनाम थाईलैंड - निर्धारित के रूप में शुरू हुआ, लेकिन दिन का तीसरा मैच जो कि वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच होना था, श्रीलंका टीम के मेंबर के COVID 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद रद्द कर दिया गया.
इनपुट्स - एएनआई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)