Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Labour Day 2022: आत्महत्या, कर्ज, बेरोजगारी, कोरोना 'मजदूर वर्ग' के लिए बना काल

Labour Day 2022: आत्महत्या, कर्ज, बेरोजगारी, कोरोना 'मजदूर वर्ग' के लिए बना काल

कोरोना महामारी के पीक के दौरान सबसे ज्यादा देश के मिडिल क्लास और लेबर क्लास पर मार पड़ी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Labour Day 2022: कोरोना ने मजदूर को किया और मजबूर</p></div>
i

Labour Day 2022: कोरोना ने मजदूर को किया और मजबूर

(फोटो:क्विंट हिंदी)

advertisement

हर साल विश्व मजदूर दिवस(World labor day) 1 मई को मनाया जाता है. इसकी भी एक वजह है . 1886 में 1 मई को अमेरिका के शिकागो शहर में हजारों मजदूरों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रदर्शन किया था. उनकी मांग थी कि मजदूरी का समय 8 घंटे निर्धारित किया जाए और हफ्ते में एक दिन छुट्टी हो. इससे पहले मजदूरों के लिए कोई समय-सीमा नहीं थी. खैर, मजदूर दिवस पर हम बात करेंगे मजदूरों की, बात करेंगे उनकी जिन्होंने कोरोना महामारी में रोटी खाने तक के पैसे नसीब नहीं हुए.

2020 में भी मजदूरों पर कोरोना का कहर बरपा था. मजदूर दिन रात पैदल ही अपने गांव लौटने को मजबूर हुए थे. कोरोना महामारी के पीक के दौरान सबसे ज्यादा देश के मिडिल क्लास और लेबर क्लास पर दोहरी मार पड़ी. कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने इन तबके के करोड़ों लोगों को गरीबी में धकेल दिया.

3 करोड़ 20 लाख मिडिल क्लास लोग हुए गरीब

प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की पहली लहर में तीन करोड़ 20 लाख मिडिल क्लास लोग गरीब हो गए. अगर दुनिया की बात करें तो करीब पांच करोड़ 40 लाख मिडिल क्लास लोग गरीब हुए.

3 करोड़ 20 लाख मिडिल क्लास लोग हुए गरीब

Quint Hindi

दूसरी लहर में 12 करोड़ लोगों की गई नौकरी

CMIE के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना की पहली लहर में ऑर्गनाइज्ड और अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर मिलाकर करीब 12 करोड़ लोगों को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ा. इसमें करीब दो करोड़ नौकरीपेशा और बाकी लेबर क्लास के थे.

दूसरी लहर में 12 करोड़ लोगों की गई नौकरी

Quint Hindi

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

37 हजार मजदूरों ने की आत्महत्या

37 हजार मजदूरों ने की आत्महत्या

Quint Hindi

कोरोना महामारी में मजदूरों पर दोहरी मार पड़ी. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में भारत में लगभग 1 लाख 53 हजार लोगों ने आत्महत्या की, जिसमें तकरीबन 37 बजार दिहाड़ी मजदूर थे. जान देने वालों में सबसे ज्यादा तमिलनाडु के मजदूर थे. फिर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और गुजरात के मजदूरों की संख्या है.

23 फीसदी लोगों को लेना पड़ा कर्ज

23 फीसदी लोगों को लेना पड़ा कर्ज

Quint Hindi

गांव कनेक्शन के द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार हर चौथे व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि उन्हें कोरोना महामारी के दौरान और बाद में घर चलाने के लिए कर्ज लेना पड़ा . इस मुश्किल दौर में उन्हें जमीन, गहने, कीमती सामान को गिरवी रखना पड़ा या बेचना पड़ा. सर्वे के मुताबिक, पांच फीसदी ने जमीन बेची या गिरवी रखी. सात फीसदी ने गहने या तो बेचे या गिरवी रखे. वहीं आठ फीसदी लोगों ने महंगे सामान या तो बेचे या गिरवी रखे. इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन के आंकड़ों के अनुसार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 40 करोड़ मजदूरों के सामने मुश्किलें पैदा हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT