ADVERTISEMENTREMOVE AD

Labour Day 2022: मजदूर दिवस पर शेयर करें यें Wishes, Images, Quotes, Messages

Labour Day 2022: 1877 में मजदूरों ने काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

International Workers Day 2022: दुनियाभर में आज 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को लेबर डे, मई दिवस, श्रमिक दिवस के नाम से भी जाना जाता है. पिछले 132 साल से अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है. 1877 में मजदूरों ने काम के घंटे तय करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था. 1 मई, 1886 को अमेरिका के लाखों मजदूरों ने एक साथ हड़ताल शुरू की. इसमें उन्होंने काम करने के लिए 8 घंटे का समय तय करने की मांग उठाई. इस तरह एक मई को मजदूर दिवस या लेबर डे मनाया जाने लगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसे पहली बार 1 मई, 1923 को चेन्नई (जिसे मद्रास के नाम से जाना जाता था) में मनाया गया. इस मजदूर दिवस पर हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस लेकर आए हैं जिसकी आप श्रमिक दिवस पर बधाई दे सकते हैं.

0

Labour Day 2022: Quotes, Drawing, Wishes, Images, Quotes, Messages, Status and Photos

1. कोई खेत में है कोई दफ्तर में

कोई नौकर है कोई अफसर में

मजदूर हैं सब मजदूर यहां

कोई हर दिन है कोई असवर में

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. मजदूरों के बिना घर की

सिर्फ नींव रखी जा सकती है

घर नहीं बनाया जा सकता है

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. उनके कर्ज को कोई उतार सके

इतनी किसी की औकात नहीं होती

मजदूर मजदूर होते हैं, इन्सान होते हैं

उनकी कोई जात नहीं होती

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. परेशानियां बढ़ जाएं,

तो इंसान मजबूर होता है,

श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है.

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. किसी को क्या बताए कि कितने मजबूर हैं हम,

बस इतना समझ लीजिए कि मजदूर हैं हम

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. हाथों में लाठी हैं,

मजबूत उसकी कद-काठी हैं,

हर बाधा वो कर देता हैं दूर,

दुनिया उसे कहती हैं मजदूर

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. अगर इस जहां में मजदूर का न नामो-निशां होता,

फिर न होता हवामहल और न ही ताजमहल होता

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. नींद आएगी भला कैसे उसे शाम के बाद ,

रोटियां भी न मयस्सर हों जिसे काम के बाद

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×