Home News India Issy Wong In Pics: WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली बॉलर बनीं इस्सी वोंग
Issy Wong In Pics: WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली बॉलर बनीं इस्सी वोंग
WPL 2023:डब्ल्यूपीएल,(WPL) एलिमिनेटर में इतिहास की किताबों में इस्सी वोंग ने अपना नाम दर्ज कराया
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
WPL 2023:टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक विकेट लेने वाली पहली बॉलर इस्सी वोंग
(फोटो: इंस्टाग्राम)
✕
advertisement
मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने शुक्रवार 24 मार्च को महिला प्रीमियर लीग(women premier league) में इतिहास रच दिया. वोंग हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. बता दें मुंबई इंडियन और यूपी वॉरियर्स के मैच के दौरान वोंग ने 13वें ओवर में किरण नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक बनाई. उन्होंने कुल चार विकेट भी लिए.
20 वर्षीय इस्सी वोंग महिला प्रीमियर लीग (WPL) के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं
(फोटो: इंस्टाग्राम)
यूपी वारियर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की इस्सी वोंग WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी
(फोटो: इंस्टाग्राम)
वोंग ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच देविका पलशिकर के साथ प्रशिक्षण लिया
(फोटो: इंस्टाग्राम)
वोंग ने किरण नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को आउट किया
(फोटो: इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
स्पीडस्टर ने 24 मार्च को मुंबई में डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में एलिसा हीली के यूपी वारियर्स के खिलाफ एमआई के एलिमिनेटर में हैट्रिक की उपलब्धि हासिल की
(फोटो: इंस्टाग्राम)
तेज गेंदबाज इस्सी इंग्लैंड की टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं हो पाई
(फोटो: इंस्टाग्राम)
मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए यूपी वारियर्स को 72 रन से हराया
(फोटो: इंस्टाग्राम)
इस्सी वोंग फरवरी की नीलामी में बेचे गए इंग्लैंड के सात खिलाड़ियों में से एक थीं