Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहलवानों के सपोर्ट में जंतर-मंतर पर किसान, विनेश-साक्षी की कैंडल मार्च की अपील

पहलवानों के सपोर्ट में जंतर-मंतर पर किसान, विनेश-साक्षी की कैंडल मार्च की अपील

बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित भारत के शीर्ष पहलवान पिछले दो हफ्तों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पहलवानों के सपोर्ट में खाप पंचायतों की कूच, विनेश-साक्षी की देशवासियों से अपील</p></div>
i

पहलवानों के सपोर्ट में खाप पंचायतों की कूच, विनेश-साक्षी की देशवासियों से अपील

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर देश के वाले टॉप पहलवानों का प्रदर्शन पिछले काफी दिनों से जारी है. रविवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा (Haryana) के खाप पंचायत नेता प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन देने के लिए दिल्ली ओर निकले हैं. वहीं पंजाब के किसान भी जंतर-मंतर पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस ने विरोध स्थल और सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है. बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित भारत के शीर्ष पहलवान पिछले दो हफ्तों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण को बर्खास्त करने और महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

विरोध कर रहे पहलवानों को उम्मीद है कि खाप महापंचायत को भारी सफलता मिलेगी और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनकी लड़ाई में उन्हें और समर्थन मिलने में मदद मिलेगी.

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और भारतीय किसान यूनियन (BKU-टिकैत) ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है और कहा है कि अगर सांसद बृजभूषण को एक के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो खाप नेताओं के साथ नई दिल्ली का घेराव करने की धमकी दी है.

बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने एक वीडियो में ऐलान किया है कि खाप नेता विरोध स्थल पर पंचायत करेंगे और विरोध का रास्ता तय करेंगे.

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि कैंडललाइट मार्च के लिए कोई विशेष सुरक्षा योजना नहीं थी, लेकिन ट्रैक्टर और धीमी गति से चलने वाले वाहनों को सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सावधानी बरती जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहलवानों ने की भावुक अपील

विनेश फोगट ने समर्थकों से रविवार को शांतिपूर्ण रहने का आग्रह किया ताकि बुरे तत्व विरोध प्रदर्शन का हिस्सा न बन सकें. उन्होंने पुलिस से उनके समर्थकों को नहीं रोकने का भी अनुरोध किया. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट करते हुए पूरी देशवासियों से शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकालने के की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि अपने भारत की बेटियों की न्याय की इस लड़ाई में एक साथ पूरे देश में कैंडल मार्च निकालेंगे.

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भी देशवासियों से प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए रविवार को कैंडल मार्च निकालने की अपील की है. पुनिया ने कहा कि शनिवार को गठित दोनों समितियों को भविष्य की रणनीति तय करने का पूरा अधिकार है.

रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि उन्हें अभी भविष्य की रणनीति तय करनी है क्योंकि उनके वकील अभी भी इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अभी तक उनसे संपर्क नहीं किया है.

वह पहले से ही हमारी मांगों को जानते हैं, इसलिए उनसे दोबारा मिलने का कोई मतलब नहीं है. अगर वह हमसे बात करना चाहते हैं, तो हम निश्चित रूप से बात करेंगे.
साक्षी मलिक

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक सर्व खाप के महासचिव सुभाष बलियान ने कहा कि लगभग एक दर्जन खाप पंचायतों ने पहलवानों के विरोध में शामिल होने का फैसला किया है और उनकी मांग पूरी होने तक उनके साथ रहेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT