ADVERTISEMENTREMOVE AD

Wrestlers Protest और कर्नाटक चुनाव से जुड़े इस हफ्ते के भ्रामक दावों का सच

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जंतर-मंतर पर देश की महिला पहलवान उनके खिलाफ हुए कथित यौन शोषण के खिलाफ प्रदर्शन (Wrestlers Protest) कर रही हैं. पहलवानों से जुड़े इस धरने से जुड़े कई भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी अब अपने चरम पर है.

कभी एग्जिट पोल तो कभी चुनावी नतीजों का बताकर सोशल मीडिया पर इस हफ्ते पुराने वीडियो शेयर किए गए. क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ ने इन सभी दावों की पड़ताल की और सच आप तक पहुंचाया. हमारे इस वीकली राउंडअप में जानिए एक नजर में इस हफ्ते के वायरल सभी भ्रामक दावों का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने नहीं कहा 'चुनाव में बैलेट पेपर EVM से बेहतर',अधूरा है वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बैलेट पेपर को वोटिंग के लिए ईवीएम से बेहतर बताया है.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

0

वायरल वीडियो प्रधानमंत्री के भाषण के एक लंबे वीडियो का अधूरा हिस्सा है. ये भाषण दिसंबर 2016 का है, जिसमें पीएम मोदी उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. असल में पूरे वीडियो में प्रधानमंत्री भारतीयों की तुलना विकसित देशों के वोटरों से करते हुए भारतीयों को श्रेष्ठ बता रहे हैं, क्योंकि वो वोटिंग ईवीएम से करते हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यौन शोषण के खिलाफ धरने पर बैठी महिला पहलवानों ने किया था शाहीन बाग प्रोटेस्ट का विरोध ? 

सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ धरने पर बैठी पहलवानों ने शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन का विरोध किया था. कुछ पोस्ट्स में पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल है, जिसमें शाहीन बाग के प्रदर्शन के विरोध में बातें लिखी हैं.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

वायरल पोस्ट में दावे के साथ पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की फोटो है. विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का ऐसा कोई बयान हमें किसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट में नहीं मिला जो इन्होंने शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन के खिलाफ दिया हो. वहीं ट्वीट का जो स्क्रीनशॉट वायरल है, वो बबीता फोगाट का है. बीजेपी नेता और पहलवान बबीता फोगाट बेशक विनेश फोगाट की बहन हैं, लेकिन वो पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल नहीं हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mc Donald's में इस्तेमाल होता है मानव मांस? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका का मल्टीनेशनल फास्ट फूड चेन Mc Donald's अपने प्रोडक्ट में इंसानी मांस का इस्तेमाल करता है.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये वीडियो एक सटायर यानी व्यंग्यात्मक कंटेंट वाली वेबसाइट पर अपलोड किया गया था. इसके अलावा, McDonald's ने भी 8 साल पहले एक सवाल के जवाब में ये स्पष्ट किया था कि वो इंसानी मांस का इस्तेमाल नहीं करते.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सुदर्शन न्यूज' ने बच्चा चोरी के गलत दावे से शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो पुलिसकर्मी बुर्का पहनी एक महिला और दो पुरुषों को ले जाते हुए दिख रहे हैं. सुदर्शन न्यूज ने दावा किया कि वीडियो में दिख रहे लोग 'अवैध बांग्लादेशी या रोहिंग्या' हैं जो अब कर्नाटक के बेंगलुरु में बसे हुए हैं.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Sudarshan News)

वीडियो बेंगलुरु के शिवाजी नगर का है, लेकिन वीडियो में पुलिस 'बच्चा किडनैप करने वालों' को 'रंगे हाथों' पकड़ते नहीं दिख रही है. वीडियो में पुलिस एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर छूने के आरोप में एक परिवार को थाने ले जाती दिख रही है. बाद में पता चला कि वीडियो में दिख रहा शख्स मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहा था. इसलिए नाबालिग के माता-पिता ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक चुनाव से जुड़ा है चाय पीते पीएम मोदी का ये वीडियो ? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो चाय की दुकान में लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी कर्नाटक (Karnataka) के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपने दौरे के दौरान चाय की दुकान पर गए.

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वायरल वीडियो मार्च 2022 का है. तब पीएम मोदी यूपी में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले वाराणसी में एक रोड शो कर रहे थे.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×