advertisement
इनकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार, 31 दिसंबर को कहा है कि मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Xiaomi और Oppo पर टैक्स कानून का उल्लंघन करने के लिए ₹1,000 करोड़ का जुर्माना लगाया जा सकता है. NDTV की रिपोर्ट के अनुसार इनकम टैक्स विभाग ने पूरे भारत में पिछले सप्ताह की छापे के बाद यह बात कही है.
गौरतलब है कि भारत में मोबाइल निर्माताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स पर एक बड़ी कार्रवाई में, इनकम टैक्स विभाग ने ग्रेटर चीन से मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों के ऑफिस और प्रोडक्शन यूनिट्स पर देश भर में मंगलवार और बुधवार (21-22 दिसंबर) को छापे मारे थे. इसमें Xiaomi, Oppo, OnePlus, Dixon, Foxconn, और Rising Star India जैसी मोबाइल बनाने वाली कंपनियां शामिल थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined