advertisement
उत्तराखंड (Uttrakhand) के उत्तरकाशी (Uttar Kashi) जिले में गुरुवार 26 मई की रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यमुनोत्री हाईवे (Yamunotri Highway Accident) पर तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और 10 तीर्थयात्री घायल हुए हैं. हादसे का शिकार हुए ये सभी तीर्थयात्री महाराष्ट्र के हैं. जानकारी के मुताबिक डाबरकोट में बोलेरो गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हो गए हैं, इस गाड़ी में 13 लोग सवार थे.
वाहन अनियंत्रित होने के कारण हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ फोर्स की टीम ने बचाव कार्य को पूरा किया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 10 घायल व्यक्तियों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया गया. यह सभी तीर्थयात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे और यमुनोत्री धाम की यात्रा पूरी करके लौट रहे थे.
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि एक बोलोरो गाड़ी जिसकी वाहन संख्या UK 14 TA 0635 है. जिसमें 13 लोग सवार थे. ये लोग यमुनोत्री धाम दर्शन करके लौट रहे थे. डाबरकोट के नजदीक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. जिससे इस हादसे में 4 बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए. जिनमें से 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद सबसे पहले सभी घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया. इसके बाद मृत लोगों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया
01. बालकृष्ण कोसरे, तुनसार जिला भंडार महाराष्ट्र
02. अशोक, निवासी नागपुर महाराष्ट्र
03. रचना पत्नी, नागपुर महाराष्ट्र
04. दिनेश, तुनसार महाराष्ट्र
05. मोनिका, तुनसार महाराष्ट्र
06. कृतिका, 15 साल, निवासी नागपुर महाराष्ट्र
07. वोदी, निवासी नागपुर महाराष्ट्र
08. लक्ष्मी, निवासी तुनसार महाराष्ट्र
09. प्रेरणा, तुनसार महाराष्ट्र
10. प्रमोद. तुनसार महाराष्ट्र
01. ड्राइवर पूरणनाथ, निवासी अंधेरी मुंबई
02. जयश्री, निवासी तुनसार जिला भंडार महाराष्ट्र
03. अशोक, तुनसार जिला भंडार महाराष्ट्र
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)