advertisement
यस बैंक में गड़बड़ी से जुड़े मामले में जांच कर रही सीबीआई ने सोमवार 9 मार्च को कई जगहों पर छापेमारी की. घोटालों में फंसे डीएचएफएल की ओर से यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर के परिवार को कथित रूप से 600 करोड़ रुपये की रिश्वत दिए जाने के मामले में सीबीआई ने ये छापेमारी की.
सीबीआई की अलग-अलग टीमें सात स्थानों पर ये कार्रवाई कर रही है. एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीमें के दल मुंबई में आरोपियों के आवास और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ले रहे हैं.
सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक घोटाला अप्रैल और जून, 2018 के बीच शुरू हुआ, जब यस बैंक ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) को शॉर्ट टर्म लोन स्कीम में 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
उन्होंने कहा कि इसके बदले वाधवन ने कथित रूप से कपूर और उनके परिवार के सदस्यों को 600 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया. उन्होंने कहा कि यह लाभ डीओआईटी अर्बन वेंचर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को कर्ज के रूप में दिया गया.
इस बीच रविवार 8 मार्च की शाम राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया. डूईट अर्बन वेंचर्स इंडिया प्रा. लि. की डाइरेक्टर रोशनी लंदन के लिए निकलने की तैयारी में थी.
रोशनी कपूर की कंपनी डीयूवीआईपीएल ईडी की जांच के रडार पर है. ईडी ने दीवान हाउसिंग धन शोधन मामले में उनके पिता राणा कपूर को रविवार सुबह गिरफ्तार किया. राणा कपूर को 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है.
(इनपुटः PTI-IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)