advertisement
यस बैंक पर छाए संकट को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के एक नेता ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि मोदी सरकार के राज में हिंदू सही मायनों में खतरे में हैं, क्योंकि यस बैंक के ज्यादातर खाताधारकों में हिंदू धर्म के लोग हैं.
सावंत ने जगन्नाथ पुरी धाम का जिक्र करते हुए कहा- “केंद्र सरकार की निगाहों के नीचे तो भगवान भी खतरे में हैं.”
RBI ने यस बैंक पर तमाम अंकुश लगाते हुए बैंक के जमाकर्ताओं के लिए 3 अप्रैल तक निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की है. RBI ने बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया. SBI के पूर्व उप प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है.
यस बैंक और उसके खाताधारकों के मौजूदा हाल पर बोलते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा-
सावंत ने पीएमसी बैंक घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान तो कई सारे लोगों की मौत भी हुई थी. इसके साथ ही सावंत ने कहा कि नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे भगोड़े देश के बहुसंख्यक हिंदुओं का पैसा लूट कर भाग गए.
सावंत यहीं नहीं रुके औरये दावा तक कर डाला कि यस बैंक के 18,238 कर्मचारियों में से लगभग सभी हिंदू हैं और उनकी नौकरी खतरे में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)