advertisement
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
यस बैंक के ग्राहकों के लिए RBI ने 3 अप्रैल तक 50,000 रुपये निकासी की लिमिट तय की है. जिसके बाद से ही यस बैंक के खाताधारक मुश्किल में हैं. किसी की होली खराब हो गई है तो किसी का इलाज रुका हुआ है. बैंकों के बाहर पैसे निकालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग रही है. क्विंट ने यस बैंक के कुछ ग्राहकों से बात की और समझने की कोशिश की कि उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मुंबई के अंधेरी वेस्ट लिंक रोड पर यस बैंक के ब्रांच के पास अपनी बारी का इंतजार कर रही अनामिका बताती हैं कि वो पैसा नहीं निकाल पा रही हैं. इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम सब बंद है. जिसकी वजह से वो काफी परेशान हो रही हैं. उनकी तरह ही वहां लाइन में खड़े अन्य ग्राहक भी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं.
मुंबई के अंधेरी चार बंगला ब्रांच के बाहर लाइन में खड़े महेश कहते हैं कि मेरी सारी सैलरी ही यहीं आती है, ऐसे में अचानक ये ऐसा कैसे कर सकते हैं.
मुंबई के नरीमन प्वॉइंट में भी कुछ इसी तरह के हालात हैं. लोग 3-4 घंटे लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वित्त मंत्री के ये बताने के बावजूद की शादी या कोई बड़ा खर्च है तो कानूनी प्रावधान है, इसके बारे में बैंककर्मियों को जानकारी नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)