Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 YES बैंक ने राणा कपूर की बेटी के फर्म को दिया 600 Cr. का लोन - ED

YES बैंक ने राणा कपूर की बेटी के फर्म को दिया 600 Cr. का लोन - ED

राणा कपूर को ईडी ने गिरफ्तार करने के बाद रविवार को मुंबई के एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
राणा कपूर को ईडी ने गिरफ्तार करने के बाद रविवार को मुंबई के एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया.
i
राणा कपूर को ईडी ने गिरफ्तार करने के बाद रविवार को मुंबई के एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया.
(फोटो : @YES BANK)

advertisement

यस बैंक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने नई बातों का खुलासा किया है. यस बैंक के प्रोमोटर राणा कपूर को ईडी ने गिरफ्तार करने के बाद रविवार को मुंबई के एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से दलीलें दे रहे वकील ने बताया कि यस बैंक ने राणा कपूर की बेटी के फर्म को 600 करोड़ रुपए का लोन दिया था.

कोर्ट में ईडी के वकील ने क्या कहा

रविवार तड़के 3 बजे के करीब गिरफ्तार किए जाने के बाद राणा कपूर को आज मुंबई के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने कोर्ट में कहा कि दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) की ओर से कर्ज के लिए दोयम दर्जे की प्रॉपर्टी गिरवी रखे गए थे. ईडी ने वकील ने ये भी बताया कि राणा कपूर की बेटी की फर्म DOIT अर्बन वेंचर्स को 600 करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया. वकील ने अदालत से कहा, "हमें इस अपराध से हुए फायदों का पता लगाना होगा और हमें यह पता लगाना होगा कि पैसा कहां गया."

वकील ने बताया कि डीएचएफएल एक ट्रिपल ए रेटेड एनबीएफसी (गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी) थी, इसलिए यस बैंक ने 3700 करोड़ रुपये के डिबेंचर (ऋण पत्र) खरीदे. वकील ने बताया कि DHFL द्वारा DOIT को 600 करोड़ का लोन दिया गया था और 600 करोड़ रुपए के लोन के मुकाबले जमानत के तौर पर केवल 40 करोड़ रुपए दिए गए. वकील ने कोर्ट को बताया कि कपिल वधावन और राणा कपूर ने जनता के पैसे को ठगने की पूरी साजिश रची और राणा कपूर ने अरेस्ट मेमो पर साइन करने से भी इनकार कर दिया था.

ईडी जांच के दायरे के तहत कुल पैसा 4300 करोड़ रुपये है, जिसमें यस बैंक द्वारा खरीदे गए डीएचएफएल के 3700 करोड़ रुपए के डिबेंचर और डीएचएफएल द्वारा डीओआईटी को दिए गए 600 करोड़ रुपए शामिल हैं.  

कोर्ट में बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि एजेंसी राणा कपूर को निशाना बना रही है और कपूर सभी दस्तावेज पेश करने के लिए तैयार हैं.

कोर्ट में क्या बोले राणा कपूर

  • अपना बचाव करते हुए राणा कपूर ने कोर्ट में ये बातें कही-
  • कर्ज मेरी बेटियों द्वारा लिया गया था, ये कर्ज वीमेन एंटरप्रेन्योरशिप श्रेणी के तहत लिया गया था
  • डीएचएफएल से लिए गए कर्ज के ब्याज के हर एक पैसे का भुगतान किया गया है
  • मैं ईडी के साथ उस समय से पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं जब से ईडी की टीमें मेरे घर आई
  • मैं तब से बीमार हूँ जब से मैंने अपने बेबी को खोया है (यहां यस बैंक को बेबी कहा गया है)
  • मैं मनोरोग का इलाज करवा रहा हूं
  • मेरे पास DOIT में कोई शेयर नहीं है
  • मेरी बेटियां फर्म की डायरेक्टर हैं
  • डीओआईटी द्वारा लिया गया कर्ज डीएचएफएल की एक परफॉर्मिंग एसेट है

बता दें कि यस बैंक के प्रोमोटर राणा कपूर को 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें रविवार तड़के तीन बजे गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले उनसे करीब 30 घंटे तक पूछताछ हुई थी. कपूर पर देवन हाउसिंग फायनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DHFL) से संबधित मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश में शामिल होने का आरोप है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Mar 2020,03:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT