Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी का ग्रैंड शपथ समारोहः कंगना, अक्षय और 'कश्मीर फाइल्स' की टीम को न्योता

योगी का ग्रैंड शपथ समारोहः कंगना, अक्षय और 'कश्मीर फाइल्स' की टीम को न्योता

पीएम मोदी इस समारोह में चीफ गेस्ट होंगे और सोनिया गांधी को भी न्योता भेजा गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>योगी के शपथ समारोह में शिरकत करेंगे PM मोदी</p></div>
i

योगी के शपथ समारोह में शिरकत करेंगे PM मोदी

(फोटो साभारः ट्विटर)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. शुक्रवार, 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इसके साथ ही समारोह में राजनीति और उद्योग जगत के कई दिग्गज भी मौजूद रहेंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी न्योता दिया गया है.

अतिथियों की सूची

शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समारोह में शिरकत कर सकती हैं.

इसके अलावा फिल्मी जगत से बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कंगना रनौत, बोनी कपूर को भी निमंत्रण दिया गया है.

हाल ही रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की टीम को भी आमंत्रित किया गया है. अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) समारोह में शामिल हो सकते हैं.

शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा. स्टेडियम में इस साल IPL के मैच भी खेले जाएंगे.

75,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही

जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी मुख्य सचिव डीएस मिश्रा के नेतृत्व में की जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह में 75,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

इकाना स्टेडियम के पास हेलीपैड बनाया जा रहा है. हेलीपैड से लेकर स्टेडियम के अंदर आने के लिए 350 मीटर की सड़क भी बनाई जा रही है. इसके लिए करीब 100 मजदूरों को लगाया गया है.

अर्जुनगंज से लेकर इकाना स्टेडियम तक करीब 5 हजार गमले लगाए जाएंगे. खंभों पर LED लाइट और रंगीन झालर का भी इंतजाम किया गया है. कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि VVIP गेस्ट के लिए 45 बड़े और 70 छोटे होटलों में 24 और 25 मार्च के लिए 5000 कमरे बुक किए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT