Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी सरकार का ऐलान,18 साल से ऊपर वालों को लगेगी फ्री Covid वैक्सीन

योगी सरकार का ऐलान,18 साल से ऊपर वालों को लगेगी फ्री Covid वैक्सीन

दो लाख से अधिक सक्रिय कोरोना वायरस के मामलों के साथ उत्तर प्रदेश भारत का दूसरा सबसे प्रभावित राज्य बन गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
UP : योगी सरकार 3 रेमडेसिविर जमाखोरों के खिलाफ लगाएगी NSA
i
UP : योगी सरकार 3 रेमडेसिविर जमाखोरों के खिलाफ लगाएगी NSA
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

भारत ने कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए अब 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन की डोज देने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का निर्णय लिया है. मंगलवार देर रात हुई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली वर्चुअल कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.

आदित्यनाथ ने ट्वीट किया,

कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश में 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोनावायरस का नि: शुल्क टीकाकरण किया जाएगा कोरोना वायरस की हार होगी और भारत की जीत. ”

देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य राज्य उत्तर प्रदेश में इस कार्य को करने का जिम्मा स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपा गया है, मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, "हमें टीकाकरण केंद्रों को बढ़ाना है और तय आयु वर्ग के लोगों का डेटाबेस तैयार करना है. सोमवार को केंद्र सरकार ने कहा था कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 1 मई से कोरोना का टीका दिया जाएगा. वर्तमान में केवल 45 से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा था. टीके की कमी को लेकर आलोचना का सामना कर रही केंद्र सरकार ने कहा था कि राज्य अब निमार्ताओं से सीधे खुराक खरीद सकते हैं.

दो लाख से अधिक सक्रिय कोरोना वायरस के मामलों के साथ उत्तर प्रदेश भारत का दूसरा सबसे प्रभावित राज्य बन गया है. 918 नए मामले सामने आने के बाद से 31 मार्च से कोरोना मामलों में भयावह बढ़ोतरी देखी गई, मंगलवार को लगभग 30,000 नए कोरोना मामलों का पता चला है. राज्य में नए मामलों में लगातार हो रहे उछाल से पहले ही चरमरा रहे स्वास्थ्य ढांचे पर और दबाव बढ़ा दिया है अब बड़े शहरों में भी अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं है और दूसरी चिंता का विषय ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होना है.

ये भी पढ़ें- Covid 19: 24 घंटे में 3 लाख के करीब केस, अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT