Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी सरकार ने 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में डाले 611 करोड़ 

योगी सरकार ने 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में डाले 611 करोड़ 

सीएम ने वीडियो की मदद से उनसे बात की और उन्हें योजना की जानकारी दी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
योगी सरकार ने 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में डाले 611 करोड़
i
योगी सरकार ने 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में डाले 611 करोड़
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के बीच मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे राज्य के 27.5 लाख मजदूरों के बैंक खाते में सीधे 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से बात की और उन्हें योजना की जानकारी दी.

इस दौरान उन्होंने मजदूरों से कहा कि आपको घबराने की कोई जरूर नहीं है. आप लोगों को राशन-पानी मुफ्त में दिया जाएगा.

बता दें कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में हुए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ा है. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया. इस संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 20 लाख दिहाड़ी मजदूरों 1-1 हजार रुपये देने का फैसला किया था. वहीं केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फाइव स्टार होटल बनेंगे क्वॉरंटीन सेंटर

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़े होटलों को क्वॉरंटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है. लखनऊ में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को क्वैरंटाइन में रखने के लिए शहर के चार होटलों को सरकार ने अस्थाई रूप से लिया है. इसमें लेमन ट्री होटल, हयात होटल और फेयरडील होटल शामिल है. जिसकी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

बड़ी संख्या में पलायन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था. लॉकडाउन के बीच प्रवासी कृषि मजदूरों, उद्योगों में लगे कामगारों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का उनके कार्यस्थल से घरों की ओर पलायन देखने को मिल रहा है.

जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पलायन के दौरान बड़ी संख्या में साथ दिख रहे लोगों की तस्वीरें लॉकडाउन की स्थिति को लेकर सवाल उठा रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT