Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सीएम योगी की केजरीवाल को चिट्ठी, यूपीवालों का रखें ख्याल

सीएम योगी की केजरीवाल को चिट्ठी, यूपीवालों का रखें ख्याल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के ममुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
योगी की केजरीवाल को लेटर
i
योगी की केजरीवाल को लेटर
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के ममुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. योगी ने अपने लेटर में लिखा है कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि उत्तर प्रदेश में रहने वाले दिल्ली के लोगों का हम ख्याल रखेंगे. हम आशा करते हैं कि आप भी दिल्ली में रहने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों के सेहत और सुरक्षा का ख्याल रखेंगें.

भारत में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल थमते नहीं दिख रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 942 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक कुल 1071 कन्फर्म मामले सामने आए हैं. COVID-19 की वजह से देश में अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है. 99 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़े होटलों को क्वॉरंटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो फाइव स्टार होटलों को क्वॉरंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. लखनऊ प्रशासन ने शहर के 4 होटलों का अधिग्रहण किया है, जिसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- कोरोना मरीज के संपर्क में आए RML के डॉक्टर-नर्स, क्वॉरंटीन में गए

रविवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं. तेजी से सामने आए इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 72 रोगी सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें - COVID-19: पंजाब में 62 साल के बुजुर्ग की मौत, राज्य में दूसरी मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Mar 2020,11:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT