advertisement
वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी पर विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर चाकू से हमला हुआ है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ये हमला हवाई अड्डे की कैंटीन में काम करने वाले शख्स ने किया है. हालांकि, इस हमले से आंध्र प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रेड्डी के कंधे में मामूली चोट आई और वह अभी ठीक हैं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि जब रेड्डी हवाई अड्डे पर हैदराबाद जाने के लिए फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे, तभी एक शख्स ने आकर उन पर ये हमला किया.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने हवाई अड्डे से संबंधित सभी एजेंसियों को जांच के आदेश दिए और हमले को एक कायराना हरकत बताया है. उन्होंने कहा कि जांच जारी है और दोषी को सजा मिलेगी.
एआईएमआईएम के नेता ओवैसी ने भी घटना की निंदा की है और साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा का सवाल भी उठाया. उन्होंने कहा, ''कैसे कोई धारदार हथियार ला सकता है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)