advertisement
मलेशिया ने विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के भाषण देने पर रोक लगा दी है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, जाकिर पर यह प्रतिबंध नस्लीय सौहार्द के संरक्षण और राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लगाया गया है. बता दें कि नाइक पिछले 3 सालों से मलेशिया में रह रहा है. उसे मलेशिया की पिछली सरकार ने देश में स्थायी नागरिकता दे दी थी.
हाल ही में अपने डिपोर्टेशन की मांग पर नाइक ने मलेशिया में रह रहे चीनियों से कहा था कि वे पहले वापस जाएं क्योंकि वे देश के पुराने मेहमान हैं. इसके अलावा उसने कहा था कि भारत में मुस्लिमों की तुलना में, मलेशिया में हिंदुओं ने 100 फीसदी से ज्यादा अधिकारों का फायदा लिया है.
नाइक के इन बयानों पर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद ने कहा था कि हम उसे ऐसे नस्लीय भाषण देने से रोकने के लिए कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पुलिस नाइक के बयानों की गंभीरता की जांच करेगी.
भारत मलेशिया से नाइक के प्रत्यर्पण कराना चाहता है. हालांकि मलेशियाई प्रधानमंत्री ने हाल ही में कहा था कि उनके पास नाइक को प्रत्यर्पित ना करने का अधिकार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि नाइक को लगता है कि उसे भारत में न्याय नहीं मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)