जाकिर नाइक ने भारत लौटने की खबरों को बताया अफवाह

बुधवार सुबह आई थी जाकिर नाइक के भारत लौटने की खबरें

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
डॉ. जाकिर नाइक
i
डॉ. जाकिर नाइक
(फोटोः Twitter)

advertisement

विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने अपने भारत लौटने की खबरों को खारिज किया है. इससे पहले खबर आई थी कि जाकिर नाइक को मलेशिया से वापस भारत लाया जा रहा है. इस खबर को लेकर नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी के प्रवक्ता आलोक मित्तल ने कहा है कि फिलहाल उनके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस खबर की पुष्टि की जा रही है.

जाकिर नाइक ने वापस लौटने की खबरों को बताया अफवाह

जाकिर नाइक ने मलेशिया से वापस भारत लौटने की खबरों का खंडन किया है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, विवादित उपदेशक जाकिर नाइक ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसके भारत आने की खबरें पूरी तरह आधारहीन और झूठी है.

बयान में कहा गया है कि जाकिर नाइक को भारत में पक्षपातपूर्ण तरीके से अभियोग चलाए जाने का डर है, और जब तक यह डर खत्म नहीं हो जाता, वह भारत नहीं लौटेगा. जाकिर नाइक ने कहा है कि जब उसे महसूस होगा कि सरकार निष्पक्ष और न्यायपूर्ण रहेगी, वह तभी लौटेगा.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जाकिर के वकील ने भी किया खंडन

जाकिर नाइक के वकील मुबीन सोलकर ने भी इन खबरों को खारिज किया है.

उन्होंने कहा, 'ये खबर पूरी तरह झूठी और निराधार है. वह (जाकिर नाइक) आज भारत नहीं आ रहे हैं. जहां तक प्रत्यर्पण प्रक्रिया का सवाल है, तो पहले ये बताया गया था कि भारत सरकार ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू की थी, उसमें कोई प्रगति नहीं हुई है.'

जाकिर नाइक पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप

जाकिर नाइक जुलाई 2016 से देश से बाहर है. NIA ने 18 नवंबर 2016 को मुंबई में जाकिर नाइक के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस मामले में पिछले साल चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है. इसमें युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है.

चार्जशीट के साथ दिए गए दस्तावेजों में 80 गवाहों के बयान भी दर्ज हैं. जाकिर पर आतंकियों की वित्तीय मदद करने और काले धन को सफेद बनाने का भी आरोप है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT