ADVERTISEMENTREMOVE AD

जाकिर नाइक पर और कसा शिकंजा, NIA ने 10 ठिकानों पर की छापेमारी

सरकार ने कुछ दिन पहले ही नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पांच साल का बैन लगा दिया था.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर मुंबई में 10 जगहों पर छापेमारी की है.

छापेमारी से यह तय हो गया है कि मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के खिलाफ सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और जाकिर की मुसीबतें अब बढ़ने वाली हैं.

एनआईए ने आतंकवाद रोधी कानून UAPA के तहत दर्ज एक प्राथमिकी में नाइक, आईआरएफ और अन्य का नाम शामिल किया है. सभी कागजात को सीलबंद करते हुए एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया.

नाइक अभी भारत से बाहर हैं. उन पर ओसामा बिन लादेन का गुणगान करने और धार्मिक भावना भड़काने का भी आरोप है. उसने कथ‍ित तौर पर कहा था कि सभी मुसलमानों को आतंकवादी होना चाहिए.

नाइक की संस्था पर लग चुका है 5 साल का बैन

सरकार ने कुछ दिन पहले ही जाकिर के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पांच साल का बैन लगा दिया था. जाकिर के एनजीओ पर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.

ये एनजीओ उस वक्त घेरे में आ गया था, जब बांग्लादेश में हुए हमले के पीछे आतंकी ने जाकिर नाइक के भाषणों को जिम्मेदार बताया था.

उनके एनजीओ पर विदेश से चंदा लेने पर रोक लगाई गई थी. सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि जाकिर नाइक का एनजीओ अवैध गतिविध‍ियों में शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×