Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: कानपुर-कन्नौज में कम हो रहे जीका वायरस के मामले, 24 घंटे में एक भी केस नहीं

UP: कानपुर-कन्नौज में कम हो रहे जीका वायरस के मामले, 24 घंटे में एक भी केस नहीं

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लगातार बढ़ रहा था जीका वायरस

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कानपुर व कन्नौज में कम हो रहे जीका मामले, 24 घंटे में एक भी केस नहीं</p></div>
i

कानपुर व कन्नौज में कम हो रहे जीका मामले, 24 घंटे में एक भी केस नहीं

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने बताया है कि कन्नौज (Kannauj) और कानपुर (Kanpur) जिले में जीका वायरस (Zika Virus) पर काबू पा लिया गया है और पिछले 24 घंटों में जीका वायरस के एक भी मामला नहीं आया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशा (Accredited Social Health Activist) कार्यकर्ताओं की मदद लेने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जीका वायरस की स्थिति में सुधार के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीमार लोगों के टेस्ट, ट्रैकिंग और उनके इलाज करने की व्यवस्थाओं पर जोर दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को डेंगू के लिए परीक्षण करने वाले पैथोलॉजी केंद्रों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डेंगू टेस्ट को लेकर जांच की बात

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि कुछ जिलों में डेंगू टेस्ट के लिए पैथोलॉजी केंद्रों द्वारा कथित मनमानी रूप से वसूली को देखते हुए इसकी जांच की जानी चाहिए और मनमाने ढंग से वसूली व उत्पीड़न की शिकायतों को संज्ञान में लिया जाना चाहिए.

इससे पहले, लखनऊ प्रशासन के द्वारा Covid-19 कमांड सेंटर का हेल्पलाइन नंबर (0522-4523000) जारी किया गया और शहर में जीका वायरस से निपटने के लिए निगरानी की 500 टीमों का गठन किया गया है.

बता दें कि पिछले दिनों से उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर और कन्नौज में जीका वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे थे, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संक्रमण वाले इलाकों का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने जीका प्रभावित परिवारों से बात भी की थी और उचित इलाज का आश्वासन दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT