advertisement
शनिवार को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए जायडस केडिला ने अपनी कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है. जल्द ही कानूनी अनुमति मिलने के बाद यह वैक्सीन बच्चों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
केंद्र ने बताया कि 12 मई, 2021 को DGCI ने भारत बॉयोटेक को 2 साल से लेकर 18 साल की उम्र समूह में स्वस्थ्य वालेंटियर्स पर कोवैक्सिन का क्लिनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी थी.
इसी के जवाब में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक नया एफिडेविट दाखिल किया था. एफिडेविट में सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 13 राज्यों और स्वास्थ्य मंत्रियों की अपील के बाद 7 जून को वैक्सीन नीति में संशोधन किया था, जिसका उद्देश्य "मानवता और भारत के सामने मौजूद इस अभूतपूर्व समय में, कम से कम वक्त में अधिकतम टीकाकरण है."
सरकार ने कोर्ट को यह भी बताया कि शुक्रवार तक पूरे देश में 31 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं और दिसंबर 2021 तक 135 करोड़ वैक्सीन के उपलब्ध होने का अनुमान है, ताकि एलिजिबल पॉपुलेशन का पूरा टीकाकरण किया जा सके.
पढ़ें ये भी: डिप्रेशन के साथ जीना:’मैंने जाना कि वास्तव में इसका कोई इलाज नहीं’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)