Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Indian Railway: कोहरे-मिचौंग ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, 8-10 घंटे की देरी से पहुंचेगी दिल्ली

Indian Railway: कोहरे-मिचौंग ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, 8-10 घंटे की देरी से पहुंचेगी दिल्ली

Indian Railway News: देरी से दिल्ली पहुंचने वाली 24 ट्रेनों की लिस्ट यहां देखें

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Indian Railway: कोहरे-मिचौंग ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, 8-10 घंटे की देरी से पहुंचेगी दिल्ली</p></div>
i

Indian Railway: कोहरे-मिचौंग ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, 8-10 घंटे की देरी से पहुंचेगी दिल्ली

 (फाइल फोटो)

advertisement

देश के तमाम हिस्सों से दिल्ली (Delhi) आने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों के घने कोहरे और मिचौंग चक्रवात के कारण घंटों की देरी से पहुंचने का अनुमान है. इन ट्रेनों में तमिलनाडु से दिल्ली आने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस (Tamilnadu Express) भी शामिल है, जो 8-10 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंचेगी.

भारतीय रेलवे ने देश के कई हिस्सों में कोहरे के कारण कुछ स्पष्ट ना दिखने की वजह से कई ट्रेनों में देरी की है. देश की राजधानी दिल्ली में देरी से आने वाली ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस (Hamsafar Express) और राजधानी (Rajdhani Express) जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं. तो वहीं दक्षिण भारत से भी आने वाली ट्रेनें मिचौंग तूफान के कारण देरी से दिल्ली पहुंचेगी.

साउथ इंडिया से दिल्ली में देरी से आने वाली रेलगाड़ियों में तमिलनाडु एक्सप्रेस और जीटी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी अछूती नही हैं. ये ट्रेनें 8-10 घंटे की देरी से शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेगी.

देरी से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें, लिस्ट

  1. चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस: ​​10 घंटे की देरी से

  2. चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस: ​​8.15 घंटे की देरी से

  3. डिब्रूगढ़-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस: ​​5 घंटे की देरी से

  4. बरौनी-नई दिल्ली हमसफ़र एक्सप्रेस; 4.30 घंटे की देरी

  5. विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस: ​​4.45 घंटे की देरी से

  6. बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस: ​​3 घंटे की देरी से

  7. कोलकाता-नई दिल्ली राजधानी: 2.25 घंटे की देरी से

  8. रांची-नई दिल्ली राजधानी: 2 घंटे की देरी से

  9. सियालदह-नई दिल्ली राजधानी: डेढ़ घंटे की देरी से

  10. राजेंद्र नगर-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: ​​2 घंटे की देरी से

  11. सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस: ​​2.15 घंटे की देरी से

  12. हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस: ​​2.15 घंटे की देरी से

  13. भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी: 2 घंटे की देरी से

  14. डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी: डेढ़ घंटे की देरी से

  15. नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस: ​​1.30 घंटे की देरी से

  16. तिरुवनंतपुरम-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस: ​​1.25 घंटे की देरी से

  17. राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी: 1 घंटे की देरी से

  18. केएसआर बेंगलुरु सिटी-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस: ​​1 घंटे की देरी से

  19. नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस: ​​1 घंटे की देरी से

  20. हल्दिया-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट: 3.45 घंटे विलंबित

  21. गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर: 1 घंटे की देरी से

  22. सिकंदराबाद-हज़रत निज़ामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस: ​​2.5 घंटे की देरी से

  23. रानी कमलापति-हज़ार निज़ामुद्दीन शान-ए-पंजाब भोपाल एक्सप्रेस: ​​1.30 घंटे की देरी से

  24. यशवंतपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस: ​​2 घंटे की देरी से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT