Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दर्जी के बेटे आदिल ने जीता जम्मू-कश्मीर के लिए पहला साइकिलिंग गोल्ड

दर्जी के बेटे आदिल ने जीता जम्मू-कश्मीर के लिए पहला साइकिलिंग गोल्ड

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी उन्हें बधाई दी थी.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>दर्जी के बेटे आदिल अल्ताफ ने जीता जम्मू-कश्मीर के लिए पहला साइकिलिंग गोल्ड</p></div>
i

दर्जी के बेटे आदिल अल्ताफ ने जीता जम्मू-कश्मीर के लिए पहला साइकिलिंग गोल्ड

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

(आईएएनएस)। आदिल अल्ताफ ने यहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के लिए पहला साइकिलिंग गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

श्रीनगर में दर्जी के बेटे ने शनिवार सुबह लड़कों की 70 किमी रोड रस में परचम लहराया। उन्होंने पिछले दिन 28 किमी रेस में रजत पदक जीता था, यहां तक कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी उन्हें बधाई दी थी।

शनिवार को अल्ताफ के लिए यह एक महत्वपूर्ण जीत थी क्योंकि उन्हें सिद्धेश पाटिल (महाराष्ट्र) और दिल्ली के अरशद फरीदी सहित अधिक उत्साही साइकिल चालकों द्वारा पेश की गई चुनौती से लड़ना था।

जीत के बाद उन्होंने कहा, यह मेरे लिए एक बड़ा क्षण है। मैं यहां अच्छा प्रदर्शन करने के विश्वास के साथ आया हूं।

एक बच्चे के रूप में, अल्ताफ मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के लाल बाजार की भीड़-भाड़ वाली गलियों में साइकिल चलाते थे। हालांकि वह अपने इस खेल से प्यार करते थे, वह साइकिल से अपने दर्जी पिता के लिए सामान लाते और पहुंचाते थे।

जब वे 15 वर्ष के हुए, तो उन्होंने पहली बार अपने स्कूल, कश्मीर हार्वर्ड में आयोजित एक साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। वहां उन्होंने इस खेल को गंभीरता से लिया।

उनके गरीब पिता ने उनके जुनून को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें एक साइकिल खरीदने के लिए दोगुनी मेहनत की। जैसे ही उन्होंने स्थानीय आयोजनों में जीतना शुरू किया, श्रीनगर में भारतीय स्टेट बैंक उनकी सहायता के लिए आगे आया, उनकी एमटीबी बाइक को प्रायोजित किया, जिसकी कीमत 4.5 लाख रुपये थी।

18 साल का अल्ताफ पिछले छह महीने से एनआईएस पटियाला में खेलो इंडिया गेम्स की तैयारी कर रहे थे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT