Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जौनपुर: गाड़ी बोनट पर शराब पीने से मना करने पर मुस्लिम परिवार को पीटा, एक की मौत

जौनपुर: गाड़ी बोनट पर शराब पीने से मना करने पर मुस्लिम परिवार को पीटा, एक की मौत

Jaunpur News: पुलिस ने चारों आरोपी शनि सिंह, रजनीश सिंह, सुजीत सिंह और तूफानी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>मृतक का पुत्र</p></div>
i

मृतक का पुत्र

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

यूपी के जौनपुर के लोहिंदा गांव में 7 मार्च की देर शाम बोलेरो गाड़ी के बोनट पर शराब पीने से मना करने पर 4 युवकों ने पंचर मिस्त्री को बुरी तरह पीटा, जिसकी इलाज के दौरान 9 मार्च को मौत हो गई. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने मृतक के परिवार के अन्य सदस्य सरफराज अहमद, सितारा बेगम और एक 9 महीने की बच्ची के साथ भी मारपीट की, जिससे सितारा बेगम की आंखों में चोट आई है. सरफराज के सर में चोट आई है, जबकि 9 महीने की बच्ची को जमीन पर पटकने का भी आरोप है. फिलहाल, पुलिस ने मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र में लोहिंदा गांव में बीते 7 मार्च को पंचर मिस्त्री कमाल हुसैन के दुकान के सामने एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी. इसी वक्त 4 लोग आए और बोनट पर शराब रखकर पीने लगे. जिसके लिए मना करने पर आरोपियों ने पंचर मिस्त्री को पीटा.

मृतक कमालुद्दीन उर्फ कमाल हुसैन के बेटे परवेज अहमद की तहरीर पर 7 मार्च की शाम करीब 4 बजे शनि सिंह, रजनीश सिंह, सुजीत सिंह, तूफानी सिंह, "जो सभी डालूपुर थाना सुजानगंज के निवासी हैं", मामला दर्ज कराया. तहरीर के मुताबिक चारों आरोपी घर के सामने खड़ी बोलेरो जीप के बोनट पर शराब पी रहे थे और घर की महिलाओं को देखकर अश्लील इशारे कर रहे थे. मेरे चाचा जमालुद्दीन ने मना किया तो लोग मारपीट करने लगे, आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर उन्हे अलग किया."

"रात करीब 7 बजे सुजीत सिंह और तूफानी सिंह अपने दोनों हाथ में पिस्टल लेकर लहरा रहे थे. डर के हम लोग अपने घर में भागे तो चारों लोग पीछा करते हुए घर में घुस गये और मेरे पिता कमाल हुसैन पुत्र अब्दुल अजीज को पकड़कर बेरहमी से पीटकर जमीन पर गिरा दिया. मां, मेहरून निशा और सगे भाई सरफराज और सितारा बानो पत्नी जमालुद्दीन को लाठी डंडे से बेतहासा मारने पीटने लगे. भांजी सनाया (9) माह को भी पीटा. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए".

मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

फोटोः क्विंट हिंदी

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज लाया. जहा, डाक्टरों ने प्राथमिक उचार के बाद जौनपुर अस्पताल रेफर कर दिया. जौनपुर जिला चिकित्सालय से घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए BHU ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया. जहां, 9 मार्च को पिता कमालुद्दीन ऊर्फ कमाल हुसैन की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बदलापुर के क्षेत्राधिकारी शुभम टोडी ने कहा कि "घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा है. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के बेटे के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT