Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP से अरुण जेटली,बिहार से रविशंकर प्रसाद BJP के राज्यसभा उम्मीदवार

UP से अरुण जेटली,बिहार से रविशंकर प्रसाद BJP के राज्यसभा उम्मीदवार

टीएमसी से भी जया बच्चन को भेजने की अटकलें थीं

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
बीजेपी ने जारी की 6 राज्यों के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट
i
बीजेपी ने जारी की 6 राज्यों के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट
फोटो: द क्विंट

advertisement

23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के लिए लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की तरफ से 6 राज्यों के लिए 8 राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं. इसमें यूपी से केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और बिहार से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद राज्यसभा उम्मीदवार हैं.

बीजेपी के 6 राज्यों के लिए राज्यसभा उम्मीदवार(फोटो: द क्विंट)

मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री तंवर चंद गहलोत और धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात से केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला, हिमाचल प्रदेश से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और राजस्थान से बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव राज्यसभा उम्मीदवार हैं.

समाजवादी पार्टी से जया बच्चन जा सकती हैं राज्यसभा

समाजवादी पार्टी जया बच्चन को राज्यसभा भेज सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी ने उन्हें दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. जया बच्चन का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है. वहीं अपने बयानों की वजह से अक्सर विवादों में रहने वाले नरेश अग्रवाल के लिए मायूसी भरी खबर है. इस बार पार्टी ने उनका पत्ता काट दिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

23 मार्च को 16 राज्यों से राज्यसभा के 58 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. इन 58 सीटों में उत्तर प्रदेश की 10, बिहार और महाराष्ट्र से छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच, गुजरात और कर्नाटक से चार-चार, ओडिशा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से तीन-तीन, झारखंड की दो और हरियाणा, हिमाचल, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड से एक-एक सीट शामिल हैं.

समाजवादी पार्टी के पास इस वक्त 47 विधायक हैं, यूपी में राज्यसभा सीट जीतने के लिए 37 विधायकों की जरुरत होती है. विधायकों की संख्या बल को देखते हुए जया की जीत तय मानी जा रही है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Mar 2018,01:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT