राज्य सभा में भी हंगामा
वहीं आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज देने की मांग जैसे अलग-अलग मुद्दों पर राज्यसभा में आज कांग्रेस सहित अन्य दलों के सदस्यों ने भारी हंगामा किया. इस वजह से सदन की बैठक शुरू होने के केवल दस मिनट के अंदर ही दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी.
नीरव मोदी पर भी हंगामा
कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी नीरव मोदी को देश में वापस लाने की मांग करते हुये आसन के सामने आ कर नारेबाजी शुरू कर दी.
संसद में मूर्तियां तोड़ने के मामले पर हंगामा
मूर्ति तोड़ने की घटनाओं का असर संसद में भी दिखा. संसद के दोनों सदनों में इसके खिलाफ विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.
लोकसभा में भी हुए हंगामे के बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. उसके बाद भारी हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी
मंगलवार को त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़ी गई, जिसका आरोप बीजेपी समर्थकों पर लगा. इस घटना के बाद हंगामा मचा, तो वहीं बुधवार को फिर तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़ने की कोशिश की गई. इसके बाद कोलकाता में भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिम को भी नुकसान पहुंचाया गया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)