Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jharkhand नकदी घोटाला: बंगाल CID ने गुवाहाटी के व्यापारी को तलब किया

Jharkhand नकदी घोटाला: बंगाल CID ने गुवाहाटी के व्यापारी को तलब किया

Congress ने तीन विधायकों को राज्य सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Jharkhand MLA नकद घोटाला: बंगाल CID ने गुवाहाटी के व्यापारी को तलब किया</p></div>
i

Jharkhand MLA नकद घोटाला: बंगाल CID ने गुवाहाटी के व्यापारी को तलब किया

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

(आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) सीआईडी ने पिछले हफ्ते असम में एक टीम भेजी थी, जिसने झारखंड विधायक नकदी जब्ती मामले की जांच के सिलसिले में गुवाहाटी के एक व्यवसायी को सोमवार को कोलकाता बुलाया है।

असम पुलिस अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम ने पिछले सप्ताह गुवाहाटी में विभिन्न स्थानों का दौरा किया और यहां व्यवसायी अशोक धानुका के घर के परिसर में समन नोटिस चस्पा किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धानुका और उनके बेटे घनश्याम धानुका असम में सत्तारूढ़ बीजेपी के एक शीर्ष राजनीतिक परिवार के करीबी माने जाते हैं।

अधिकारी के मुताबिक, बंगाल सीआईडी की टीम ने अशोक धानुका को सोमवार को सुबह 10 बजे बंगाल सीआईडी मुख्यालय भवानी भवन में पेश होने को कहा है।

एक सूत्र ने दावा किया कि गुवाहाटी में सीआईडी की टीम शनिवार को धानुका के घर नोटिस चस्पा करने गई थी, लेकिन व्यवसायी से मिलने में विफल रही क्योंकि घर पर असम पुलिस का पहरा था।

झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत इकट्ठा करने के लिए बंगाल सीआईडी की टीम गुवाहाटी आई थी। उन्होंने गुवाहाटी में गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और एक होटल से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए।

30 जुलाई की शाम को, झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों - इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी - को पुलिस ने हावड़ा के पंचला में उनके वाहन में भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़ा था। चालक समेत गिरफ्तार किए गए विधायकों और उनके दो सहयोगियों को 10 अगस्त तक सीआईडी की हिरासत में भेज दिया गया है।

कांग्रेस ने तीन विधायकों को राज्य सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए निलंबित कर दिया, यहां तक कि इस मामले ने बंगाल, असम और झारखंड में राजनीति को हिला दिया।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT