ADVERTISEMENTREMOVE AD

"आरोपी की गर्भवती पत्नी को पीटा-बच्चे की मौत", परिवार का राजस्थान पुलिस पर आरोप

Junaid Nasir Murder Case:आरोपी श्रीकांत की मां ने कहा, राजस्थान पुलिस ने उसकी बहू सहित परिवार के लोगों से मारपीट की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जुनैद और नासिर केस में आरोपी श्रीकांत के परिवार ने राजस्थान पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. श्रीकांत की मां ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने आरोपी की गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की, जिसकी वजह से पेट में ही बच्चे की मौत हो गई. आरोपी की पत्नी हॉस्पिटल में भर्ती है. राजस्थान के भरतपुर में रहने वाले जुनैद और नासिर की मौत के केस में राजस्थान पुलिस पड़ताल करते हुए आरोपी श्रीकांत के घर पहुंची थी. आरोप है कि श्रीकांत घर पर नहीं मिला तो पुलिसवालों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. श्रीकांत की गर्भवती पत्नी को धक्का मारकर उसे भी पीटा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी श्रीकांत की पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई.

इस मामले में नूंह पुलिस को पीड़ित परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

श्रीकांत की मां ने पुलिस से की शिकायत

श्रीकांत की मां दुलारी ने शनिवार को नगीना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 फरवरी की सुबह तड़के 4 बजे, 30 से 40 अनजान लोग, जिनमें कुछ राजस्थान पुलिस की वर्दी में थे और कुछ सादा कपड़े पहनकर गाड़ियों में आए और आते ही घर में घुस गए. इसके बाद सभी ने श्रीकांत के बारे में पूछा. जब इन लोगों को श्रीकांत नहीं मिला तो उन्होंने परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज की और बेरहमी से पिटाई करने लगे.

"गर्भवती पत्नी के साथ की मारपीट"

दुलारी ने अपनी शिकायत में बताया कि घर में श्रीकांत की गर्भवती पत्नी कमलेश भी मौजूद थी. आए हुए अनजान लोगों ने उसे भी नहीं बख्शा और धक्का देकर उसके साथ बेरहमी से पिटाई की. मारपीट के दौरान वह जमीन पर गिर गई और दर्द से तड़पने लगी. कमलेश की हालत खराब होते देख परिजनों ने उसे अल अफिया हॉस्पिटल मांडीखेड़ा में भर्ती किया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज नूंह में भर्ती किया गया.

दुलारी के मुताबिक जब उनकी बहू कमलेश की हालत बिगड़ती रही तो 18 फरवरी की सुबह डॉक्टरों ने कमलेश का ऑपरेशन किया. इस दौरान उसके पेट से 9 माह का मृत बच्चा निकाला गया. नवजात के मुंह से खून आ रहा था और धड़कन भी बंद थी.

दुलारी का आरोप है कि उसकी पुत्रवधू के साथ राजस्थान पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करने से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हुई है. उसने कहा कि राजस्थान पुलिस ने बच्चे की हत्या की है और उनकी पुत्रवधू अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है.

दो बेटों को ले गई पुलिस ,नही हो रहा संपर्क

दुलारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उनका बेटा श्रीकांत घर पर नहीं मिला तो उनके दोनों छोटे बेटों विष्णु और राहुल को राजस्थान पुलिस जबरन उठाकर ले गई. उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पा रहा है और ना ही उनसे कोई संपर्क हो पा रहा है.

दुलारी ने नूंह पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं नगीना थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है, उसी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल इस घटना को लेकर राजस्थान पुलिस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जली हुई बोलेरो गाड़ी में मिले थे दो नर कंकाल

15 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो युवकों के नर कंकाल मिले थे. पुलिस और परिजनों ने पहचान की कि गाड़ी भरतपुर के रहने वाले जुनैद और नासिर की है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गाड़ी में मिला शव उन्हीं दोनों के थे.

जुनैद और नासिर के परिवार ने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के सदस्यों ने पहले जुनैद और नासिर का अपहरण किया, जिसके बाद दोनों के साथ मारपीट की गई और फिर दोनों को भिवानी ले जाकर जिंदा जलाया गया.

इस संबंध में गोपालगढ़ थाना पुलिस ने बजरंग दल गौ रक्षा दल प्रमुख मोनू मानेसर सहित मेवात के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसी मामले पुलिस लगातार आरोपियों को ढूंढ रही है.

(इनपुट- परवेज खान)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×