Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Kali Movie Poster: मोहुआ मोइत्रा के समर्थन में आए वाम सांसद

Kali Movie Poster: मोहुआ मोइत्रा के समर्थन में आए वाम सांसद

बिकाश रंजन भट्टाचार्य ने इस मामले में मोइत्रा की निंदा करने पर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Kali Movie Poster: मोहुआ मोइत्रा के समर्थन में आए वाम सांसद</p></div>
i

Kali Movie Poster: मोहुआ मोइत्रा के समर्थन में आए वाम सांसद

ians 

advertisement

काली पोस्टर विवाद पर तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा का समर्थन करने माकपा के राज्यसभा सदस्य बिकाश रंजन भट्टाचार्य सामने आए।

भट्टाचार्य कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक प्रतिष्ठित और वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। वह मोइत्रा को देश भर के विभिन्न पुलिस थानों में भाजपा द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर से संबंधित सभी कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए आगे आए हैं।

भट्टाचार्य ने कहा कि वह एक कानूनी पेशेवर के रूप में, इस मामले में मोइत्रा को हर तरह की कानूनी सहायता देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, मोइत्रा ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। उन्होंने केवल कुछ अनुष्ठानों का उल्लेख किया है, जो देवी काली की पूजा करते समय किए जाते हैं।

वहीं भट्टाचार्य ने इस मामले में मोइत्रा की निंदा करने पर तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि तृणमूल कांग्रेस धर्म का राजनीति में उसी तरह इस्तेमाल कर रही है, जैसे भाजपा और आरएसएस कर रही है।

भट्टाचार्य ने मोइत्रा को सलाह दी थी कि अगर वह वैज्ञानिक और तर्कसंगत सोच पर बने रहने चाहती हैं, तो वह तृणमूल कांग्रेस से सभी संबंध तोड़ लें।

महुआ मोइत्रा ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि जिस तरह हर व्यक्ति को अपने तरीके से देवी-देवताओं की पूजा करने का अधिकार है, उसी तरह बतौर एक व्यक्ति उन्हें देवी काली के मांस भक्षण करने वाली एवं मदिरा स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT