advertisement
कानपुर (Kanpur) जिले में रूरा के मड़ौली गांव में कब्जा हटवाते समय आग लगने से जिंदा जलकर जिन मां बेटी की मौत हुई उनके शवों का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया. दोनों का बिठूर में अंतिम संस्कार हुआ. मौके पर आइजी, एसपी और पीड़ितों के घरवाले साथ ही मौजूद हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा को गांव से रवाना किया गया है.
बता दें कि नाराज घरवालों को कमिश्नर डॉ राजशेखर के मनाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए. पुलिस अधिकारियों ने शव को कंधा भी दिया.
मृतिका के बेटे शिवम ने बताया कि शव को आखिरी बार उसी भूमि पर ले जाया गया, जहां पर उनकी मां और बहन की मौत हुई थी फिर उसके बाद कानपुर के बिठूर घाट के लिए रवाना होंगे.
बता दें कि, घरवालों ने शव को बीच रास्ते में फिर रुकवा लिया था. मृतिका के भाई ने कहा कि, प्रशासन की जल्दबाजी से नाराज घरवालों ने शव को रास्ते पर रोक लिया. अंतिम संस्कार के कामों में कुछ चीजें छूट गई साथ ही उन्होंने अपने मामा के आने के बाद अंतिम संस्कार करने की बात कही है.
उप सीएम में वीडियो पर ये बातें कहीं हैं, हालांकि अब तक आधिकारिक तौर ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.
पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि अब तक लेखपाल अशोक सिंह और बुलडोजर चालक दीपक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर रेंज) प्रशांत कुमार ने कहा कि उप जिलाधिकारी (मैथा) ज्ञानेश्वर प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. हत्या के प्रयास के अलावा मवेशियों को मारने या अपंग करने, घर को नष्ट करने के इरादे से आग लगाने और जानबूझकर अपमान करने के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)