Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक:शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, इलाके में तनाव,स्कूल-कॉलेज बंद

कर्नाटक:शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, इलाके में तनाव,स्कूल-कॉलेज बंद

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि घटना की जांच जारी है

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बजरंग दल&nbsp;कार्यकर्ता की  हत्या</p></div>
i

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या

(फोटो:IANS)

advertisement

कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. स्कूलों और कॉलेजों में सोमवार को छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. शिवमोग्गा को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर माना जाता है. इलाके में धारा 144 लागू किया गया है. घटना की आगे की जांच जारी है. शिवमोग्गा जिले के उपायुक्त आर सेल्वामणि ने बताया-

आज यहां शांति है, सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और हम कानून-व्यवस्था को बनाए हुए हैं. यहां धारा 144 लागू किया गया है. घटना की आगे की जांच जारी है.

हत्या पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि घटना की जांच जारी है, मुझे जानकारी मिली है कि कुछ सुराग मिले हैं.

इस बीच कर्नाटक के मंत्री डॉ. नारायण गौड़ा ने कहा कि मुझे घटना की जानकारी शिवमोग्गा डीसी और एसपी से मिली, मैंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से भी बात की है. शिवमोग्गा में अब स्थिति नियंत्रण में है, आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक 26 साल के बजरंग दल कार्यकर्ता का नाम हर्षा था, पुलिस ने बताया कि, हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ पोस्ट लिखी थी. और उसने भगवा शॉल का समर्थन भी किया था.

पुलिस के मुताबिक कार में आए बदमाशों ने हर्षा का पीछा किया और घातक हथियारों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. हर्षा को मेगन अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया, वो बजरंग दल और विहिप की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हत्या के बाद हजारों हिंदू कार्यकर्ता मेगन अस्पताल के पास जमा हो गए और पुलिस को स्थिति को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जिले के सिगेहट्टी इलाके से पथराव की घटनाओं की सूचना मिलने पर डीआईपी (पूर्व) त्यागराजन और पुलिस अधीक्षक (एसपी) लक्ष्मी प्रसाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे.

कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस घटना की निंदा करती है, हम चाहते हैं कि इस मामले में सही से जांच हो और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Feb 2022,11:13 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT