Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karnataka: मैसूर के एक चर्च में तोड़फोड़, दान पेटी भी गायब, पुलिस बोली-चोरी हुई

Karnataka: मैसूर के एक चर्च में तोड़फोड़, दान पेटी भी गायब, पुलिस बोली-चोरी हुई

Karnataka church Vandalism चर्च परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>क्राइम सीन की प्रतीकात्मक फोटो</p></div>
i

क्राइम सीन की प्रतीकात्मक फोटो

फाइल फोटो

advertisement

कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर जिले में एक चर्च में तोड़फोड़ (Church vandalised in Karnataka) का मामला सामने आया है. वहीं बेबी जीसस की मूर्ति को भी तोड़ने की कोशिश की गई है. दान पेटी से पैसे भी चुरा लिए गए हैं, यह घटना मैसूर के पेरियापटना के सेंट मैरी चर्च में हुई और पुलिस को शक है कि यह चोरी का मामला है. ये घटना क्रिसमस के दो दिन के बाद हुई है.

घटना का पता मंगलवार शाम 6 बजे के करीब तब चला, जब कर्मचारियों को बेबी जीसस की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त और दानपेटी से पैसे गायब मिले. चर्च के पादरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. चर्च में तोड़फोड़ की खबर जब स्थानीय लोगों को मिली तो तनाव फैल गया.

मैसूर की पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया यह चोरी का मामला लग रहा है, क्योंकि हमलावर चर्च के बाहर रखे पैसे और एक संग्रह बक्सा लेकर भाग गए, उन्होंने कहा, "हमने विशेष दल गठित किए हैं और जांच जारी है.

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बदमाश पिछले दरवाजे से चर्च में दाखिल हुए. इस मामले की जांच की जा रही हैं और हर एंगल पर विचार किया जाएगा. चर्च परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. निकटतम सीसीटीवी एक स्कूल में स्थित है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से जबरन धर्मातरण के मामलों को लेकर चर्चों पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. पिछले दिनों, लाठियों से लैस लोगों के एक समूह ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान हमला किया और आरोप लगाया था कि वहां जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है. बीते महीने काशीपुर में 500 से ज्यादा लोगों के हिंदू धर्म छोड़ने का दावा किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT