Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'आंखों में आखें डाल लड़ता रहूंगा', 5 साल की जेल पर क्या बोले लालू और तेजस्वी?

'आंखों में आखें डाल लड़ता रहूंगा', 5 साल की जेल पर क्या बोले लालू और तेजस्वी?

तेजस्वी यादव ने कहा, सृजन घोटाले का क्या हुआ? सीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>   लालू प्रसाद यादव</p></div>
i

लालू प्रसाद यादव

null

advertisement

लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले केस में 5 साल की सजा हुई. रांची में CBI की स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने फैसला सुनाते हुए 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया. लालू सहित 40 दोषियों को 15 फरवरी को दोषी करार दिया गया था. फैसले के बाद वकील ने कहा कि वे आधी सजा काट चुके हैं, इसलिए हाईकोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद है.

'लड़ता रहूंगा, डाल कर आंखों में आंखें'

कोर्ट का फैसला आने के बाद लालू प्रसाद यादव के ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट किए गए. एक ट्वीट में लिखा गया, अन्याय असमानता से. तानाशाही जुल्मी सत्ता से. लड़ा हूं लड़ता रहूंगा. डाल कर आंखों में आंखें. सच जिसकी ताकत है. साथ है जिसके जनता. उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाखें. एक अन्य ट्वीट में लिखा गया,

मैं उनसे लड़ता हूं जो लोगों को आपस में लड़ाते हैं. वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फंसाते हैं ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूं, लड़ता ही रहूंगा लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेटे तेजस्वी ने कहा- बीजेपी से हाथ मिलाया होता तो..

लालू प्रसाद यादव को सजा होने के बाद तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, अगल लालू जी ने बीजेपी से हाथ मिलाया होता तो उन्हें राजा हरिश्चंद्र कहा जाता. आज वे आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं, इसलिए उन्होंने जेल का सामना करना पड़ रहा है. हम इससे नहीं डरेंगे. उन्होंने आगे कहा,

यह अंतिम फैसला नहीं है. देश में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट हैं. हम इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. ऐसा लगता है कि चारा घोटाले के अलावा देश में कोई घोटाला नहीं हुआ है. अकेले बिहार में 80 घोटाले हो चुके हैं, लेकिन सीबीआई, ईडी कहां हैं? देश में एक ही घोटाला और एक ही नेता है. सीबीआई विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को भूल गई है.

सृजन घोटाले का जिक्र कर नीतीश पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा, सृजन घोटाले का क्या हुआ? उसकी रिकवरी कौन करवाएगा. वो भी तो कोषाघर से गया. वो भी तो ट्रेजरी का मामला था. बिहार के कितने जिलों में हुआ सृजन घोटाला? क्यों नहीं मुख्यमंत्री पर कार्रवाई की गई. बल्कि चारा घोटाला में तो लालू जी ने ही जांच का आदेश दिया. जिसने जांच का आदेश दिया. जांच करवाया. उसी को तुम जेल भेज दिए.

हेल्थ की वजह से ऑनलाइन हुई थी सुनवाई

लालू प्रसाद यादव की हेल्थ को देखते हुए उनकी ऑनलाइन पेशी हुई थी. वो रिम्स के पेइंग वार्ड में दोपहर 12 बजे कोर्ट में ऑनलाइन मौजूद रहे. लालू प्रसाद यादव के वकील देवर्षि मंडल और प्रभात कुमार ने अदालत से उन्हें कम से कम सजा देने की गुहार लगाई, उन्होंने कहा कि लालू की उम्र 75 साल हो गई है और उन्हें 17 तरह की बीमारियां हैं. बीपी और शुगर हमेशा बढ़ा रहता है.

170 आरोपी, 55 की हो चुकी है मौत

लालू को रांची के डोरंडा स्थित ट्रेजरी से 139.5 करोड़ रुपए की अवैध निकासी केस में सजा हुई. मामला 1996 में दर्ज हुआ था. 170 लोग आरोपी थे, जिसमें से 55 की मौत हो चुकी है, जबकि सात को सीबीआई ने सरकारी गवाह बनाया और दो आरोपियों ने अदालत का फैसला आने के पहले ही अपना दोष मान लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Feb 2022,04:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT