advertisement
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) नहीं रहीं. वे कोरोना के साथ ही निमोनिया की वजह से बीमार थी. आईसीयू में एडमिट की गईं. लगभग एक महीने तक इलाज चला. मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. 28 दिसंबर 1929 को एमपी के इंदौर में जन्मीं लता मंगेशकर ने 36 भाषाओं में करीब 30 हजार गाने गाए. करीब 1000 से ज्यादा फिल्मों में आवाज दी. 5 भाई बहनों में सबसे बड़ी लता जी की तीन बहनें आशा भोसले, उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और भाई भाई हृदयनाथ मंगेशकर हैं। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में बताया था कि कैसे गाने की शुरुआत की थी.
लता जी के पिता कलाकार और सिंगर थे. उन्होंने इंटरव्यू में बताया था, हमारे घर में सारा दिन संगीत चलता था. लोग पिता जी के पास संगीत सीखने के लिए आते थे. उनकी ड्रामा कंपनी थी. रियाज वगैरह होते थे. मैं हमेशा सुनती थी, लेकिन पिता जी के सामने नहीं गाती थी.
लता जी ने बताया, एक दिन पिता जी किसी को गाना सिखा रहे थे. शाम का वक्त था. पिता जी ने कहा कि तुम रियाज करो और मैं जाकर आता हूं. मैं गैलरी में खेल रही थी. मैं 5 साल की थी. मैं ये सब सुन रही थी. वो गा रहा था. उसने जो शुरू किया, मुझे अच्छा नहीं लगा. मैं अंदर गई और उसे गाकर बताया. पिता जी इतने में आ गए और उन्होंने सबकुछ सुना.
लता जी ने बताया, मैं 9 साल की थी. कुछ लोग मेरे पिता जी के पास आए. हम लोग सोलापुर में थे. मैं खेल रही थी. तो उन्होंने आकर पिता जी से कहा कि आप का एक क्लासिकल प्रोग्राम करना चाहते थे. उनके जाने के बाद मैं बाबा के पास गई और कहा मैं भी आपके साथ गाना चाहती हूं. बाबा ने पूछा, कौन सा राग गाओगी. फिर रात का शो हुआ. पिता जी ने कहा कि तू पहले गा. मैंने गाया. लोगों को बहुत अच्छा लगा. फिर पिता जी गा रहे थे. मैं उनकी गोद में सिर रखकर सो गई. लता जी ने बताया-
लता जी ने बताया, पिता जी की मृत्यु के बाद दूसरा कोई साधन नहीं था कि मैं घर में पैसे कैसे लाऊं. क्योंकि हम लोग चार बहने और एक भाई. मैं सबसे बड़ी. मां बहुत परेशान हो गई थी. मेरे पास मास्टर विनायक आए थे. उन्होंने कहा कि तुम मेरी पिक्चर में काम करो. वो मराठी में बहुत मशहूर थे. उनका बहुत नाम था. तो उस फिल्म में मैंने काम किया, लेकिन उनका कुछ झगड़ा हुआ और उन्होंने कंपनी छोड़ दी लेकिन मैंने वहां काम किया. तीन महीने लगे और 300 रुपए मिले. दो तीन गाने थे. तो वहां से फिर मैं कोल्हापुर आई और मास्टर विनायक के पास नौकरी शुरू की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)