advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक अपार्टमेंट में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. पीजीआई थाना इलाके में अंतरिक्ष अपार्टमेंट में मल्टीलेवल पार्किंग का काम चल रहा था, जिसमें अचानक जमीन धंसने से कई मजदूर मिट्टी के मलबे में दब गए, जिसमें 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रह है. अब तक 14 लोगों को मिट्टी से बाहर निकाला गया है.
अंतरिक्ष अपार्टमेंट में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए काम चल रहा था. रात के अंधेरे में बुलडोजर के जरिए मिट्टी की खुदाई का काम चल रहा था. इसी दौरान अचानक जमीन धंस गई और कई मजदूर उसी में दब गए.
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घायलों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसमें अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. जिन्हें मिट्टी से निकाला गया है वे मजदूर भी घायल हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. इसके अलावा फायर ब्रिगेड और SDRF की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)