Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Madhya Pradesh: शिवपुरी की सड़कों पर पानी भरने से तबाही, बहने लगी कारें

Madhya Pradesh: शिवपुरी की सड़कों पर पानी भरने से तबाही, बहने लगी कारें

Shivpuri शहर में बीती रात को हुई बारिश के बाद शहर के हाल बेहाल हैं.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Madhya Pradesh: शिवपुरी की सड़कों पर  पानी भरने से तबाही, बहने लगी कारें</p></div>
i

Madhya Pradesh: शिवपुरी की सड़कों पर पानी भरने से तबाही, बहने लगी कारें

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले में बीती रात हुई भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं। कई कालोनियों में जलभराव हो गया है और घरों में पानी भर गया है तो सड़क पर कार बहने की स्थिति में आ गई।

शिवपुरी शहर में बीती रात को हुई बारिश के बाद शहर के हाल बेहाल हैं। कई कॉलोनियों में हालात खराब हो गए, इनमें सर्किट हाउस रोड, रामबाग कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, नाई की बगिया, महावीर नगर प्राइवेट बस स्टैंड के पास, नवाब साहब रोड, पुराना बस स्टैंड, विष्णु मंदिर के सामने, होटल आइस पैलेसके पास, माई की बगिया के पास, ठंडी सड़क आदि क्षेत्रों में पानी भर गया।

शिवपुरी शहर में लगातार दूसरे साल बाढ़ के हालात निर्मित होने से लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के पानी की निकासी के लिए नालों की सफाई नहीं हुई है। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में जो नालियां बनाई गई हैं, उनमें तकनीकी पक्ष का ख्याल नहीं रखा गया है। नालियों की साफ-सफाई न होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इस कारण कई बस्तियों और कॉलोनियों में पानी भर गया। विष्णु मंदिर के सामने स्थित एक नाले पर तो एक कार पानी में बह गई।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT