Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP में बाढ़ के साइड इफेक्ट: बाजार में घुस आया मगरमच्छ

MP में बाढ़ के साइड इफेक्ट: बाजार में घुस आया मगरमच्छ

Madhya Pradesh के सात जिलों में बाढ़ विकराल रूप ले चुका है, सेना मदद को बुलाई गई है

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>शिवपुरी में मगरमच्छ बाजार में घुस आया</p></div>
i

शिवपुरी में मगरमच्छ बाजार में घुस आया

(फोटो:क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हो रही बारिश मुसीबत का सबब बन गई है. नदी-नाले उफान पर है और मगरमच्छ सड़कों पर आने लगे है. शिवपुरी जिले में सड़क पर पानी के साथ बहकर आए मगरमच्छ को लोगों ने पकड़ लिया और उसके साथ सेल्फी लेने लगे.

खिलौने बन गए हैं मगरमच्छ

शिवपुरी शहर से लगी नेशनल पार्क की संख्या सागर झील में बड़ी संख्या में मगरमच्छ हैं. भारी बारिश के बीच शहर के लगे नालों से यह मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं, जिस वजह रिहायशी इलाकों में पहुंचे मगरमच्छों को लोग अपने पास उपलब्ध संसाधनों से पकड़ ले रहे हैं. लोग इन्हें पकड़कर खिलौनों की तरह खेल रहे हैं.

शहर के मीट मार्केट, ठंडी सड़क और अन्य स्थानों पर जब मगरमच्छ निकले तो यहां पर लोगों ने इन मगरमच्छ को पकड़ लिया और रस्सी से बांध लिया. फिर तो लोग मगरमच्छ के साथ सेल्फी, वीडियो और फोटो लेते हुए नजर आए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्य के ग्वालियर-चंबल इलाके में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है. इसके चलते शहरी बस्तियां जलमग्न हो गई है तो वहीं ग्रामीण इलाकों का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है और गांव पानी से घिर गए है. इतना ही नहीं शिवपुरी में पोहरी के गांव के अलावा नरवर और करेरा में भी बाढ़ की स्थिति बनी और कई लोग पानी में फंस गए. जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने सक्रिय होकर लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया और लोगों को बाढ़ से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. दिन भर राहत एवं बचाव कार्य चलता रहा और सैकड़ों ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Aug 2021,02:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT